पाकिस्तान क्रिकेट में नया बखेड़ा! खिलाड़ी वर्ल्ड कप में घरवालों को ले गए साथ, 60 कमरे कराए बुक, आमिर ने अलग ट्रेनर के साथ की तैयारी

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बखेड़ा! खिलाड़ी वर्ल्ड कप में घरवालों को ले गए साथ, 60 कमरे कराए बुक, आमिर ने अलग ट्रेनर के साथ की तैयारी
पाकिस्तानी टीम पिछले एक साल से जूझ रही है.

Highlights:

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया.

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अमेरिका जैसी नई टीम से हार मिली.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. अलग-अलग वजहों के जरिए खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है. अब नया बखेड़ा खड़ा हुआ है. खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने के लिए कोसा जा रहा है. कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों का ध्यान वर्ल्ड कप पर था ही नहीं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का 34 लोगों का ग्रुप था. इसमें खिलाड़ियों के साथ ही सपोर्ट स्टाफ और अधिकारी शामिल थे. लेकिन इनके साथ खिलाड़ियों के 26 से 28 पारिवारिक सदस्य भी थे. हालांकि परिवार के लोगों का खर्च पाकिस्तानी बोर्ड ने नहीं उठाया. पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए में थी लेकिन भारत और अमेरिका से हारकर वह बाहर हो गई और सुपर-8 में नहीं जा सकी.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा है, पाकिस्तानी खिलाड़ी परिवार के सदस्यों के रूप में अपनी पत्नी, बच्चों, माता-पिता और भाई-बहनों तक को लेकर गए. बाबर आजम, हारिस रऊफ, शादाब खान, फख़र जमां और मोहम्मद आमिर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अपने साथ परिवार के सदस्यों को लेकर गए थे. बाबर की शादी नहीं हुई है तो वे माता-पिता और भाइयों के साथ होटल में ठहरे थे. एक रिपोर्ट में लिखा गया है. परिवार के सदस्यों को ठहराने का खर्च खिलाड़ियों ने उठाया लेकिन उनके साथ होने से खिलाड़ियों के फोकस पर असर पड़ा. जिस होटल में टीम ठहरी थी वहां 60 कमरे बुक कराए गए. पारिवारिक माहौल था और कुछ खिलाड़ी परिवारों के साथ ही बिजी रहे.

 

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अतीक उज जमां ने कहा कि विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के साथ परिवार के सदस्यों के जाने की जरूरत को वे समझते हैं लेकिन वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में पाकिस्तान बोर्ड को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए. इस दौरान पूरी तरह से फोकस खेल पर होना चाहिए. जब परिवार साथ रहता है तब क्रिकेट से ध्यान हट जाता है.

 

आमिर ने निजी ट्रेनर के साथ की तैयारी

 

यह भी सामने आया है कि मोहम्मद आमिर वर्ल्ड कप के लिए अपना निजी ट्रेनर लेकर गए थे. इसका खर्चा उन्होंने खुद से उठाया. हालांकि पाकिस्तान टीम के पास विदेशी ट्रेनर, स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच, फिजियो और डॉक्टर था. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आमिर ने टीम से अलग ट्रेनिंग की. इसके लिए उन्होंने बोर्ड से अनुमति ली थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां जानें भारत के दौरे का पूरा शेड्यूल
'भाई खाना खा रहे हैं', सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद सिराज समझ पत्रकार ने पूछा सवाल, भारतीय बल्लेबाज का जवाब सुनकर लोटपोट हुए लोग, Video
बांग्लादेश के महमूदुल्लाह सबसे बदनसीब बल्लेबाज! आधा दर्जन बार हैट्रिक के लिए गेंदबाजों ने किया उनका शिकार