IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां जानें भारत के दौरे का पूरा शेड्यूल

IND  vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया,  यहां जानें भारत के दौरे का पूरा शेड्यूल
नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी भारतीय टीम

Highlights:

IND vs SA: नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी भारतीय टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज

भारतीय टीम इस साल नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां वो मेजबान के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका और बीसीसीआई ने शुक्रवार को संयुक्‍त रिलीज जारी करके इस दौरे का शेड्यूल कंफर्म कर दिया. 2023-24 में तीनों फॉर्मेट में खेलने के बाद भारतीय टीम का ये साउथ अफ्रीका का लगातार दूसरा दौरा होगा.

 

भारतीय टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी और 8 से 15 नवंबर के बीच मेजबान के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बिजी है और टीम इंडिया का शेड्यूल इसके बाद भी काफी बिजी रहने वाला है. बीते दिन ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 2024-25 के घरेलू सीजन का ऐलान किया था.

 

 

भारत का साउथ अफ्रीका का शेड्यूल

 

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की बात करें तो सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मैच के लिए टीम गेकेबरहा जाएगी, जहां 10 नवबंर को मैच खेला जाएगा. तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन और सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. पिछले साल दोनों के बीच टी20 सीरीज 11 की बराबरी के साथ खत्‍म हुई थी. डरबन मैच बारिश के कारण धुल गया था.

 

तारीखमैचजगह
8 नवंबरपहला टी20डरबन  
10 नवंबरदूसरा टी20गेकेबरहा
13 नवंबरतीसरा टी20सेंचुरियन
15 नवंबरचौथा टी20जोहानिसबर्ग

 

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा- 


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हमेशा से ही एक गहरा और मजबूत रिश्ता रहा है, जिस पर दोनों देश गर्व है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीकी फैंस से लगातार प्यार मिला है और इतना ही प्‍यार भारतीय फैंस भी साउथ अफ्रीकी टीम से करते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले सीरीज काफी रोमांचक  होगी.

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम घर में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी. जबकि उससे पहले सितंबर में भारत दो टेस्‍ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेश की मेजबानी करेगा. भारत का ये दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में है.

 

ये भी पढ़ें :- 

बॉलिंग कोच नहीं करते दखलअंदाजी', अक्षर पटेल का खुलासा, बताया- पारस म्‍हांब्रे कैसे जसप्रीत बुमराह को करते हैं हैंडल?

Behno-Bhaiyo : बहन भावना ने कैसे बनाया कोहली को क्रिकेटर, विराट के भाई विकास किस बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों, यहां जानिए

MI vs RCB : विराट कोहली का सबसे बड़ा डर मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आया बाहर, कहा - मूर्ख जैसा महसूस होता है जब भी...