आईपीएल 2024 के ठीक बाद जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम की बॉलिंग की कमान जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी. अभी तक बॉलिंग डिपार्टमेंट में उनकी ही जगह तय है लेकिन उनके साथ बाकी बॉलर कौन होंगे इस पर अभी कुछ तय नहीं है. आईपीएल 2024 के जरिए अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, आवेश खान से लेकर खलील अहमद, हर्षित राणा, मोहसिन खान, यश दयाल जैसे गेंदबाज मजबूत दावेदारी पेश करना चाहते हैं. लेकिन एक बॉलर ऐसा है जिसने आईपीएल 2023 से लेकर अभी तक ऐसा खेल दिखाया है जिसे देखने पर लगता है कि वे बुमराह के बढ़िया जोड़ीदार होंगे. उनके आने से स्लॉग ओवर्स की कोई चिंता नहीं होगी. इस बॉलर का नाम है मोहित शर्मा जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.
मोहित चार साल बाद 2023 के सीजन से आईपीएल में वापसी की थी. वे इससे पहले 2019 में आखिरी बार खेले थे. मोहित ने जब से वापसी की तब से वह गुजरात के सबसे अहम गेंदबाज बनकर उभरे हैं. वे पावरप्ले के बाद के ओवर्स में बॉलिंग करते हैं. इससे भी जरूरी आखिरी 10 ओवर में उनके ओवर प्रमुखता से रहते हैं. मोहित ने यहां पर जबरदस्त बॉलिंग करते हुए विरोधी टीमों को बांध दिया है. आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैच में 27 विकेट लिए थे. वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में मोहम्मद शमी (28) के बाद दूसरे नंबर पर थे जबकि मोहित ने उनसे तीन मैच कम खेले थे.
मोहित की कैसी रही IPL 2023 की बॉलिंग
विकेटों के साथ ही 35 साल के मोहित की इकॉनमी और औसत भी जबरदस्त रही थी. मोहित ने 8.17 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे और उनकी विकेट लेने की औसत 13.17 की रही. 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में किसी और की औसत इतनी कम नहीं रही. बॉलर्स की औसत का मतलब होता है कि एक विकेट के लिए खर्च किए जाने वाले रन. पिछले सीजन मोहित ने 9.2 की स्ट्राइक रेट से विकेट निकाले थे. यानी उन्हें नौ गेंद के बाद एक विकेट मिलता था.
मोहित आईपीएल 2024 में फिर पुराने रंग में आ रहे नज़र
मोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में भी पिछले सीजन जैसा ही आगाज किया है. उन्होंने अभी तक तीन मैच में छह विकेट लिए हैं. इस सीजन उनकी इकॉनमी 7.75, औसत 15.5 और स्ट्राइक रेट 12 की है. और कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा खेल पिछले दो आईपीएल सीजन में लगातार नहीं दिखा पाया है. पिछले सीजन शमी ने मोहित से बेहतर बॉलिंग की थी लेकिन वे अभी चोटिल चल रहे हैं. ऐसे में मोहित दावा मजबूत है. बुमराह के साथ उनके रहने से भारत को बॉलिंग में कोई चिंता नहीं होगी. इस तरह से 2007 के बाद पहली बार भारत टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत सकता है.
ये भी पढ़ें
BAN vs SL: 1 कैच, 3 फील्डर और तीनों फेल, बांग्लादेशी टीम की घटिया फील्डिंग का Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे!
GT vs SRH : गुजरात से हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजों को बताया कसूरवार, कहा - कोई भी एक बैटर इस मैच में...
GT vs SRH: गुजरात टाइटंस के सामने हैदराबाद का डूबा सूरज, मोहित शर्मा की बॉलिंग ने उतारा 277 का खुमार, 7 विकेट से हारे