बड़ी खबर: न्‍यूजीलैंड की 15 सदस्‍यीय T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

बड़ी खबर:  न्‍यूजीलैंड की 15 सदस्‍यीय T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान
केन विलियमसन टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी करेंगे

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान

मैट हेनरी और रचिन रवींद्र को मिला मौका

न्‍यूजीलैंड ने सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में होने वाले वर्ल्‍ड कप में केन विलियमसन की कप्‍तानी में कीवी टीम वर्ल्‍ड कप में चुनौती पेश करेगी. वहीं उनके अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्‍ट को भी मौका दिया गया है. न्‍यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया.  विलियमसन का ये छठा और बतौर कप्‍तान चौथा टी20 वर्ल्‍ड कप होगा. वहीं साउथी अपना सातवां टी20 वर्ल्‍ड कप खेलेंगे.

अहम गेंदबाज काइल जैमीसन और ऑलराउंडर एडम मिल्‍ने चोट की वजह से टीम से बाहर हैं, जबकि टॉम लाथम, टिम सीफर्ट और विल यंग को खराब प्रदर्शन के चलते टीम में नहीं चुना गया. सलामी बल्‍लेबाज कॉलिन मुनरो की वापसी भी नहीं हो पाई. मुनरो की बजाय चयनकर्ताओं ने युवा रन मशीन रचिन रवींद्र को चुना और उनके अलावा तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी शामिल किया गया है. बेन सीयर्स रिजर्व के तौर पर टी20 वर्ल्‍ड कप टीम के साथ रहेंगे. 


न्‍यूजीलैंड के कोच गैरी स्‍टीड का मानना है कि उन्‍होंने बहुत ही बैलेंस टीम चुनी है. उन्‍होंने कहा- 


टीम में चुने गए हर खिलाड़ी को बधाई देना चाहते हैं. वर्ल्‍ड टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करने का सही समय है. 

 

 

स्टीड ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि हेनरी और रवींद्र बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं. टी20 विश्व कप में उनका डेब्‍यू कैसा होता है. कोच ने कहा कि हेनरी ने सेलेक्‍शन के लिए टी20 में अपनी स्किल्‍स पर कड़ी मेहनत की है. वहीं रचिन पिछले एक साल से कमाल कर रहे हैं. टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड का पहला मैच 7 जून को अफगानिस्‍तान के खिलाफ गयाना में होगा.   

ये भी पढ़ें

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी हार के बाद इस बात पर हुआ अफसोस, बोले- हमने तो सोचा था...

IPL 2024: SRH को मिली इतिहास की सबसे बड़ी हार, हैदराबाद को ऑलआउट करके चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने बनाया गजब का रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ की ड्रेसिंग रूम में रहती है बोलती बंद, SRH पर जीत के बाद चौंकाने वाला खुलासा, बोले- सीनियर्स…