Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही

Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी जारी.

Highlights:

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा.

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच अमेरिका से खेलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड के ऐलान के साथ ही अब टीमों की जर्सी से भी पर्दा उठने लगा है. भारत, साउथ अफ्रीका के बाद पाकिस्तान ने भी टी20 वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च कर दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 6 मई को यह जानकारी दी. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की जर्सी को मैट्रिक्स जर्सी नाम दिया गया है. इस बार पाकिस्तानी जर्सी में गहरे हरे रंग का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ ग्रुप ए में है. दोनों पड़ोसियों की टक्कर 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी.

 

पीसीबी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी के साथ ही थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया. जर्सी को लेकर लिखा गया, 'पेश है मैट्रिक्स जर्सी जो एकता की प्रतीक है.' वहीं थीम सॉन्ग का वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसके साथ लिखा है, 'लपेट खुद पर वतन का परचम, बजा दे डंका, मचा दे शोर.'

 

 

 

पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा

 

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए में हैं जहां उसके साथ भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड हैं. पाकिस्तान का पहला मैच 6 जून को अमेरिका के साथ है. बाबर आजम एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान होंगे. उनके नेतृत्व में तीसरी बार पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. उसने पिछले दो वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाया था. 2021 में टीम सेमीफाइनल में गई थी और ऑस्ट्रेलिया से हारी थी. 2022 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई लेकिन इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी.

 

T20 World Cup से पहले आयरलैंड-इंग्लैंड से खेलेगा पाकिस्तान

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक पाकिस्तान की स्क्वॉड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के बाद नाम जाहिर किए जाएंगे. पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी. आयरलैंड से उसे तीन टी20 खेलने हैं जो 10 मई से शुरू होंगे. इसके बाद इंग्लिश टीम से चार मैच खेले जाने हैं. यह सीरीज 22 मई से शुरू होगी.
 

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया की T20 World Cup जर्सी का ऐलान, तिरंगे से सजकर इस अंदाज में आएगी नजर, देखिए Video

Uganda T20 World Cup Squad: जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने वाले देश की स्क्वॉड का ऐलान, पुजारा के साथी और 43 साल के खिलाड़ी को मिली जगह
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : विराट कोहली के लिए अभी से जाल बुन रहा पाकिस्तान, बाबर आजम ने कहा - उनके खिलाफ प्लानिंग...