T20 World Cup: हारिस रऊफ फैन को मारने भागे, पत्नी के रोकने पर भी नहीं माने, परवरिश को लेकर उठाए सवाल, देखिए Video

T20 World Cup: हारिस रऊफ फैन को मारने भागे, पत्नी के रोकने पर भी नहीं माने, परवरिश को लेकर उठाए सवाल, देखिए Video
हारिस रऊफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं.

Story Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई.

हारिस रऊफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह फैन से लड़ाई कर रहे हैं. यह घटना एक होटल की बताई जा रही है जहां पर वह ठहरे हुए थे. हारिस पत्नी के साथ जा रहे होते हैं तभी किसी बात पर फैन पर गुस्सा हो जाते हैं. इसके बाद वह फैन को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं. उनकी पत्नी रोकने की कोशिश करती है लेकिन हारिस नहीं मानते हैं. हालांकि कुछ लोगों के बीचबचाव के चलते हाथापाई नहीं हो पाती. लेकिन हारिस फैन पर गुस्सा निकालते हुए साफ दिखाई और सुनाई देते हैं.

पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है. वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इस टूर्नामेंट में हारिस रऊफ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी नई टीम से भी हार गया था. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सका. इसकी वजह से फैंस उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर एक्सपर्ट्स तक पाकिस्तानी टीम को कोस रहे हैं.

हारिस की कैसे हुई लड़ाई

 

 

हारिस का T20 World Cup में कैसा रहा प्रदर्शन

 

हारिस इसके बाद उस शख्स की परवरिश पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें यही सब सिखाया गया है. इस घटना के दौरान गहरी हरी जर्सी और चश्मा लगाए शख्स लगातार हारिस को छेड़ता रहता है. हारिस ने टी20 वर्ल्ड कप में चार मैचों में सात विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 6.73 की रही. 21 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. 
 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup में फिक्सिंग की कोशिश! केन्या के पूर्व क्रिकेटर ने इस देश के खिलाड़ी को ललचाने के लिए लगाया जोर, ICC ने उठाया यह कदम

Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी
WI vs AFG: अफगानिस्तान को कूटने के बाद निकोलस पूरन का दर्द आया सामने, मैच के बाद बताया किस बात का रह गया मलाल