T20 WC Final, IND vs SA : टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही मैदान में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के निकले आंसू, Video हुआ वायरल

T20 WC Final, IND vs SA : टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही मैदान में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के निकले आंसू, Video हुआ वायरल
T20 WC जीत के बाद रोते नजर आए रोहित शर्मा

Story Highlights:

T20 WC Final, IND vs SA : टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रन हराकर जीती दुनिया

T20 WC Final, IND vs SA : टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद रोहित और विराट के निकले आंसू

T20 WC Final, IND vs SA, Rohit Sharma and Virat Kohli Crying : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराने के साथ ही आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त कर दिया. भारत ने पिछली बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद भारत ने पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया तो भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सहित तमाम खिलाड़ियों के मैदान में आंसू बाहर आ गए.

 

 

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 31 गेंद में 47 रन बनाए. जिससे भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 52 रन की पारी खेली, लेकिन अंत के समय वह हार्दिक पंड्या का शिकार बन गए. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट और 169 रन ही बना सकी और भारत ने सात रन से मैच को अपने नाम कर लिया. साल 2007 के बाद भारत का ये दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है.

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत खुशी के आंसुओं में डूबा, रोहित की टीम इंडिया 13 साल बाद बनी वर्ल्ड चैंपियन, दिल थाम देने वाले फाइनल में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा

IND vs SA, Final : बजरंगबली के भक्त ने चार गेंद में रोहित शर्मा का शिकार, चौकों की झड़ी लगाना पड़ा भारी, देखें Video

Suryakumar Yadav Dismissal: सूर्यकुमार यादव की टी20 वर्ल्ड कप में खुल गई पोल, 5 में से 4 पारियों में धीमे जहर का बने शिकार