भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में लागू किए इंपेक्ट प्लेयर नियम पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि इससे ऑलराउंडर पीछे छूट जा रहे हैं और भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो रहा है. रोहित का कहना है कि जब से यह नियम आया है तब से शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं. इंपेक्ट प्लेयर नियम आईपीएल में 2023 से लागू हुआ था. इसके जरिए टीमें 11 की बजाए 12 खिलाड़ी खिला सकती है. बॉलिंग या बैटिंग में जरूरत के मुताबिक वे एक खिलाड़ी बाहर से लाकर पहले खेल चुके प्लेयर को रिप्लेस कर सकती हैं. आईपीएल में यह काफी लोकप्रिय है.
रोहित शर्मा ने Club Prairie fire पॉडकास्ट से बातचीत में इंपेक्ट प्लेयर पर बात की और इसके नुकसान बताए. एडम गिलक्रिस्ट ने उनसे इस बारे में पूछा तो रोहित ने कहा कि वे इस नियम को पसंद नहीं करते. यह खेल से काफी कुछ छीन लेता है. रोहित ने कहा,
मुझे लगता है कि इससे ऑलराउंडर पीछे रह जाएंगे क्योंकि क्रिकेट 11 खिलाड़ियों से खेला जाता है 12 से नहीं. इसलिए मैं इंपेक्ट प्लेयर नियम का फैन नहीं हूं. आप इसे थोड़ा मनोरंजक बनाने के लिए खेल से काफी कुछ छीन रहे हैं. लेकिन आप क्रिकेट के नजरिए से देखेंगे तो मैं बहुत सारे नाम ले सकता हूं लेकिन वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं जो हमारे लिए अच्छा नहीं है. मुझे नहीं पता आप इसका क्या कर सकते हैं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसका फैन नहीं हूं.
इंपेक्ट प्लेयर नियम आने के बाद से कई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में बॉलिंग नहीं करते. इनमें दुबे के अलावा रियान पराग, अभिषेक शर्मा, वेंकटेश अय्यर जैसे नाम आते हैं. इससे पेस ऑलराउंडर्स की कमी से लगती है.
ये भी पढ़ें