IND vs SA Final, Rohit Sharma : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर बारबाडोस के मैदान में तिरंगा लहरा दिया. भारत ने साल 2011 के 13 साल बाद आईसीसी का वर्ल्ड कप खिताब जीता और इसके बाद पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारने और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अपने दिल की बात कह डाली.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
रोहित ने आगे कहा,
हम हर हाल में इस जीत को चाहते थे और टूर्नामेंट को इस तरह से जीतने के लिए मैदान के पीछे काफी काम और कड़ी मेहनत की जाती है. बहुत सारें लोगों का दिमाग इसमें लगा होता है. मुझे गर्व है अपनी टीम के खिलाड़ियों पर, मैनेजमेंट पर जिन्होंने हमें खुलकर खेलने की आजादी दी है.
रोहित शर्मा ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
टीम इंडिया की बात करें तो साल 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. जबकि इसके बाद रोहित शर्मा की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा जमाया और रोहित शर्मा भारत के लिए साल 2007 और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप को दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-