T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को लेकर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - ये एक जंग की तरह...

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को लेकर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - ये एक जंग की तरह...
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के सामने विकेट लेने के बाद हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को होगा मुकाबला

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के सामने 6 मैच में 11 विकेट ले चुके हैं

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सभी फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भी माना कि वह भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और ये एक जंग की तरह नहीं है.

पाकिस्तान के खिलाफ नौ जून को होने वाले महामुकाबले को लेकर हार्दिक पंदुया ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

मैं हमेशा बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित रहता हूं और मुझे ये काफी ख़ास लगता है. पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ मैंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

 

हमारे लिए ये एक जंग नहीं बल्कि एक मैच है. भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं. जज्बातों का सैलाब बाहर आता है लेकिन हम अनुशासित रहना चाहेंगे और एक यूनिट के रूप में अपना लक्ष्य हासिल करना चाहेंगे. अगर हम उनके सामने ऐसा कर सके तो एक और दिन बढ़िया रहेगा.

 

पाकिस्तान पर बाहर होने का मंडराया खतरा 


वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो पाकिस्तान की टीम को अमेरिका से हारकर चारों तरफ आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अगर भारत के सामने भी हार जाती है तो उसका सफर ग्रुप स्टेज से ही समाप्त हो सकता है.जबकि भारतीय टीम आयरलैंड के बाद न्यूयॉर्क के मैदान में पाकिस्तान के सामने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. वहीं अमेरिका की टीम ने पहले दो मैचों में दो जीत के साथ सुपर-आठ स्टेज में जगह बनाने का बड़ा दावा ठोका है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : IND vs PAK मैच से पहले युवराज सिंह के साथ ऋषभ पंत और सिराज ने किया डिनर, पार्टी की तस्वीर हुई वायरल

USA vs PAK : पाकिस्तान के सामने अमेरिका को जीत दिलाने वाले सौरभ नेत्रवलकर की बहन ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जानिए क्या कहा ?

T20 World Cup 2024: अमेरिका के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्‍तान को मिली 'सजा', बाबर आजम की टीम का शाही भोज टला