बीसीसीआई जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है. फैंस और एक्सपर्ट्स अभी से 15 सदस्यीय टीम को लेकर अपनी अपनी राय देने लगे हैं. इस बीच सबसे अहम मुद्दा टीम इंडिया के विकेटकीपर को लेकर है. क्योंकि ऋषभ पंत की वापसी होने वाली है. ऐसे में ये देखना होगा कि टीम में और किस विकेटकीपर को जगह मिलती है. पंत ने एक साल ज्यादा समय तक क्रिकेट नहीं खेला है. पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. लेकिन अब पंत की आईपीएल में वापसी हो चुकी है और ये बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहा है. केएल राहुल ने पिछले साल वर्ल्ड कप में विकटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.
विकेटकीपरों के बीच जंग
ऐसे में इस साल टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए तीन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम है. विकेटकीपिंग के अलावा स्टार ऑलराउंडर का रोल भी सबसे अहम साबित हो सकता है. इसमें सबसे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे का नाम है.
तुरुप का इक्का साबित होंगे दुबे
शिवम दुबे चेन्नई की तरफ से आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये बल्लेबाज टीम की तरफ से इस सीजन में 245 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है. 7 मैचों में दुबे ने 157.05 की औसत के साथ इतने रन बनाए हैं. दुबे का सर्वोच्च स्कोर 66 का है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया. गिलक्रिस्ट ने दुबे का समर्थन किया है और कहा कि ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. वो स्पिन को कितना अच्छा खेलते हैं ये हम जानते हैं लकिन वो तेज गेंदबाजों को भी काफी सही ढंग से खेल रहे हैं. वो काफी कॉन्फिडेंट लग रहे हैं.
गिलक्रिस्ट ने दुबे की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें कहा कि इस समय वह ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए संभव नहीं है. अगर भारतीय चयनकर्ता उन्हें यह संदेश दे देते हैं कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं तो वह टूर्नामेंट के पीछे नेट्स में अपनी तेज बॉलिंग पर भी और काम कर सकते हैं. मैं जानता हूं कि यह बॉलिंग मैच प्रैक्टिस नहीं होगी लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो वह खुद को बॉलिंग के लिए तैयार तो करेंगे ही. लेकिन जो भी हो वह इस समय नहीं रोके जा सकने वाली प्रतिभा है. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी दुबे को डार्क हॉर्स बता चुके हैं.
ये भी पढ़ें: