T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की अमेरिका पर जीत से पाकिस्तान में खुशी का माहौल, बाबर आजम ने क्यों ली राहत की सांस?

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की अमेरिका पर जीत से पाकिस्तान में खुशी का माहौल, बाबर आजम ने क्यों ली राहत की सांस?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अमेरिकी कप्तान आरोन जोंस के साथ रोहित शर्मा

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs USA : भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराया

T20 World Cup 2024, IND vs USA : भारत की जीत से पाकिस्तान के लिए राह हुई आसान

T20 World Cup 2024, IND vs USA : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का अमेरिका में विजयी अभियान जारी है. न्यूयॉर्क की घातक पिच पर टीम इंडिया ने अब तक खेले गए तीनों मैच में धमाकेदार जीत से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-आठ में जगह बना डाली. इस तरह टीम इंडिया के जीतते ही पाकिस्तान के खेमे में ख़ुशी का माहौल है, जबकि उनके कप्तान बाबर आजम ने अमेरिका की हार पर राहत की सांस ली होगी.आखिर भारत की जीत पर पाकिस्तान के साथ ऐसा क्या हुआ, चलिए डालते हैं एक नजर.


पाकिस्तान के लिए अब क्या बना समीकरण ?


भारत की जीत के बाद ग्रुप-ए की अंकतालिका में रोहित शर्मा की टीम तीन मैचों में तीन जीत से छह अंकों के साथ टॉप पर है. जबकि भारत से हारने वाली अमेरिका तीन मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर 0.127 के नेट रन रेट से दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत से दो अंक लेकर अमेरिका से बेहतर 0.191 के नेट रन रेट से तीसरे पायदान पर काबिज है. अब अमेरिका की टीम आयरलैंड से अपना मैच हार जाए और पाकिस्तान की टीम आयरलैंड को हरा दे तो सुपर-आठ में जा सकती है.

Gautam Gambhir : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर साधा निशाना, कहा - फिटनेस टेस्ट क्लीयर नहीं किया तो…

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस डेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत