अमेरिका ने क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक करते हुए पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिकस्त दी. डलास में खेले गए मुकाबले में सुपर ओवर तक टक्कर चली और टूर्नामेंट की सह मेजबान टीम विजेता बन गई. 20-20 ओवर के खेल में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 159 रन का स्कोर बनाया. अमेरिका ने तगड़ा जवाब दिया और एक समय जीत के करीब पहुंच गया था. लेकिन आखिरी कुछ ओवर्स में गड़बड़ी हुई लेकिन आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर नीतीश कुमार ने चौका लगाकर मैच टाई कर दिया. सुपर ओवर में अमेरिका ने पूर्व कप्तान सौरभ नेत्रवलकर की जबरदस्त बॉलिंग के दम पर पाकिस्तान को शर्मनाक हार दी.
सौरभ अमेरिका में ऑरेकल कंपनी में इंजीनियर हैं. वे भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बॉलिंग की. नियमित ओवर्स में उन्होंने चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसी वजह से कप्तान मोनांक पटेल ने सुपर ओवर में उन्हें ही गेंद थमाई. अब जानिए कैसे अमेरिका ने सुपर ओवर में इतिहास रचा.
सुपर ओवर में अमेरिका की बैटिंग
एरॉन जोन्स और हरमीत सिंह बैटिंग के लिए आए. मोहम्मद आमिर ने बॉलिंग संभाली
पहली गेंद- जोन्स ने पॉइंट और थर्ड मैन के बीच से चौका लगाया
दूसरी गेंद- जोन्स ने दो रन लिए.
तीसरी गेंद- जोन्स ने एक रन लिया.
चौथी गेंद- वाइड. हरमीत सिंह ने एक रन दौड़ भी लिया.
चौथी गेंद- जोन्स ने एक रन लिया.
पांचवीं गेंद- वाइड. हरमीत सिंह फिर से एक रन के लिए दौड़ गए.
पांचवीं गेंद- जोन्स ने दो रन लिए.
छठी गेंद- वाइड. जोन्स और हरमीत ने दो रन दौड़ लिए. जिससे तीन रन मिले.
छठी गेंद- एक रन. जोन्स रन आउट.
ये भी पढ़ें