Virat Kohli, IND vs SA Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. टीम इंडिया के जब एक समय 34 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे तो सभी फैंस मायूस हो गए थे. लेकिन कोहली ने संकट के समय अपने पैर जमाए और टीम इंडिया के लिए 59 गेंदों में छह चौके और दो चौके से 76 रन की पारी खेलने के साथ भारत को मजबूत टोटल तक पहुंचाया. इसके बाद ही विराट कोहली को चारों तरफ तारीफें होने लगी और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व आईपीएल चैंपियन खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने कोहली को लेकर बड़ी बात कह डाली.
अंबाती रायुडू ने क्या कहा?
साउथ अफ्रीका के सामने विराट कोहली की पारी देखने के बाद अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
रिस्पेक्ट फॉर किंग कोहली. उन्होंने बहुत ही शानदार पारी खेली और सभी भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने दिखा दिया की वह बड़े खिलाड़ी हैं और बड़े मौकों पर वह कमाल हैं.
7 मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके थे कोहली
वहीं विराट कोहली की बात करें तो पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा और वह कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. कोहली अभी तक सात मैचों में दो बार शून्य पर आउट हुए थे, जबकि कुल 75 रन बना सके थे. लेकिन कोहली ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और 76 रनों की बेमिसाल पारी खेली. उनके अलावा 31 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 47 रन अक्षर पटेल ने बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 7 विकेट पर 176 रन बना डाला.
ये भी पढ़ें :-