Video: 'पाकिस्तानी टीम को दुश्मन की जरूरत नहीं, ये खुद ही बहुत हैं', वसीम अकरम ने बाबर-रिजवान को खूब लताड़ा तो नवजोत सिद्धू ने दिया ऐसा रिएक्शन

Video: 'पाकिस्तानी टीम को दुश्मन की जरूरत नहीं, ये खुद ही बहुत हैं', वसीम अकरम ने बाबर-रिजवान को खूब लताड़ा तो नवजोत सिद्धू ने दिया ऐसा रिएक्शन
बाबर आजम की कप्तानी में तीसरी बार पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहा है.

Highlights:

पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मुकाबले में 120 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में सातवीं बार भारत से हारी है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मुकाबले में 120 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में उसे छह रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने भारत को 119 रन के मामूली से स्कोर पर ढेर कर दिया था लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी से वह भी 113 रन ही बना सकी. इस नतीजे के बाद पाकिस्तानी टीम फैंस और एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं. उन्हें चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ी रही है. पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी अपनी टीम को खूब सुनाया. उन्होंने मोहम्मद रिजवान की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू उनके पास खड़े होते हैं. वे मंद-मंद मुस्कुरा रहे होते हैं.

 

अकरम ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलते हुए इतने साल हो चुके हैं लेकिन उनमें अभी तक गेम अवेयरनेस नहीं आ पाई है. उन्होंने कहा,

 

पाकिस्तान टीम को दुश्मन की जरूरत नहीं है ये खुद ही बहुत है. अब क्या इनमें चूसनी डालेंगे कि मैच सिचुएशन क्या होती है. बाबर बताएगा, कोच बताएगा, ये बल्लेबाज आठ-आठ, 10-10 साल से खेल रहे हैं. अब रिजवान को मैं बताऊंगा कि मेन बॉलर आया है विकेट लेने के लिए आया है. उसे सिंगल कर लो. आपने 10 ओवर्स के बाद कोई चौका ही नहीं मारा. कोशिश भी नहीं की तो 120 भी चेज नहीं हुआ. अब शर्मिंदगी होना शुरू हो गई है. एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं पाकिस्तान टीम को सपोर्ट करना चाहूंगा. लेकिन किसी चीज की हद होती है.

 

 

भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने एक समय दो विकेट पर 73 रन बना लिए थे और वह आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी. तब मोहम्मद रिजवान 31 रन बनाकर एक छोर थामे हुए थे. लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वह बोल्ड हो गए. इसके बाद पाकिस्तान के हाथ से मैच निकल गया. आखिर छह ओवर में केवल तीन चौके पाकिस्तान की तरफ से गए. इनमें भी दो तो नसीम शाह ने आखिरी ओवर में तब लगाए जब मैच हाथ से निकल चुका था.

 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने T20 World Cup के बीच IPL पिचों का उड़ाया मजाक, बोले- मैं तो टीवी बंद कर देता हूं

T20 World Cup 2024 में लगातार फेल हो रहा एमएस धोनी का साथी खिलाड़ी, बीच टूर्नामेंट रोहित शर्मा को दिया सिरदर्द
IND vs PAK: बाबर- शाहीन बच्‍चे थे, जब मैंने चुना था, इन्‍हें मुल्‍क का ख्‍याल नहीं है, पाकिस्‍तान की हार के बाद रो पड़े बासित अली, Video