T20 World Cup Shivam Dube: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को शिवम दुबे से काफी उम्मीदें थी. आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही उन्हें भारतीय स्क्वॉड में चुना गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में वह बल्ले के साथ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. चिंता की बात यह है कि उनकी फॉर्म टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद ही खराब हो गई थी. पहले वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा पाया. उनकी फॉर्म को देखकर एक बार फिर से रिंकू सिंह का मुद्दा उठने लगा हैं.
खामोश है शिवम दुबे का बल्ला
शिवम दुबे के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो टी20 की पिछली 8 पारियों से उनका खराब फॉर्म जारी है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 21 रन रहा है. शिवम दुबे ने कुल मिलाकर पिछले 8 मैचों में 63 रन बनाए हैं. आईपीएल की बल्लेबाजी देखकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में उन्हें रिंकू सिंह से ज्यादा तवज्जो दी गई थी. जिसपर उस दौरान फैंस ने सवाल भी उठाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद पर शिवम ने 14 रन बनाए थे और वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 9 गेंद पर 3 रन बनाए. ज्यादा चिंता की बात को यह है कि उन्होंने अभी तक इस वर्ल्ड कप में बाउंड्री के नाम पर सिर्फ एक छक्का लगाया है. टीम इंडिया आने वाले दो मुकाबले में पहले यूएसए और फिर कनाडा के साथ खेलेगी जहां पर शिवम के पास फॉर्म में वापसी का मौका होगा.