रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तय है. आने वाले कुछ दिनों में जब अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी जब टीम इंडिया का ऐलान करेगी तो ये दोनों दिग्गज एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए उतरेंगे. दोनों की कोशिश होगी कि 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया जाए. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इस बीच 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के नायक युवराज सिंह ने रोहित और विराट के टी20 इंटरनेशनल में भविष्य को लेकर बड़ी बात कह दी. उनका कहना है कि इन दोनों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने पर सोचना चाहिए.
युवराज ने यह कहने से तो इनकार कर दिया कि रोहित-कोहली को कब रिटायर होना चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि इन दोनों को बाकी फॉर्मेट पर ध्यान लगाने के लिए टी20 इंटरनेशनल से दूर होने पर विचार करना चाहिए. रोहित शर्मा अभी तक भारत के लिए सात टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वे दूसरी बार कप्तान के रूप में इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. कोहली ने एक बार 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी संभाली है. उन्होंने अभी तक पांच बार यह टूर्नामेंट खेला है.
कोहली-रोहित के संन्यास पर क्या बोले युवी
युवराज ने आईसीसी से बात करते हुए इन दोनों के बारे में कहा,
रोहित और कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन से कई विद्वान सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि टीम इंडिया में युवा सितारों को ही आजमाना चाहिए था. हालांकि इन दोनों दिग्गजों ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल के जरिए आलोचकों को करारा जवाब दिया है. लेकिन इन दोनों की स्ट्राइक रेट वर्तमान खेल के हिसाब से मेल नहीं खाती है.
ये भी पढ़ें