IND vs NZ: स्‍मृति मांधना टीम इंडिया का स्‍पेशल मेडल पहली बार जीतने पर हुईं इमोशनल, कहा- ढाई साल पहले...,Video

IND vs NZ: स्‍मृति मांधना टीम इंडिया का स्‍पेशल मेडल पहली बार जीतने पर हुईं इमोशनल, कहा- ढाई साल पहले...,Video
स्‍मृति मांधना

Story Highlights:

स्‍मृति मांधना ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया.

मांधना ने तीन कैच भी लपके थे.

स्मृति मांधना ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2025 के 24वें मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच जिताऊ शतक ठोका. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस दिग्गज ओपनर ने 95 गेंदों पर 10 चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 109 रन बनाए और साथी शतकवीर प्रतिका रावल के साथ 212 रनों की बड़ी साझेदारी की.

मांधना ने लपके थे तीन कैच

स्मृति मांधना को गुरुवार 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय महिला टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने बेस्‍ट फील्डिंग के लिए मेडल दिया. भारतीय उप-कप्तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन कैच पकड़े थे,जिसमें क्रीज पर सेट अमेलिया केर को आउट करना भी शामिल था.


मेडल मिलने के बाद मांधना ने मजाक में रोते हुए कहा-

ढाई साल पहले इस रस्म की शुरुआत के बाद पहली बार यह पदक जीता है. 

मांधना ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

इससे पहले इसी मैच में स्मृति मांधना ने अपने शानदार शतक के ज़रिए बल्लेबाजी के कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वह महिला वनडे में बतौर ओपनर दुनिया की सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं और उन्होंने न्यूज़ीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज सूज़ी बेट्स को पीछे छोड़ दिया.