IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्‍तान की टीम वनडे में कितनी बार टकराई, क्‍या है हेड टू हेड रिकॉर्ड, हाईवोल्‍टेज मैच से पहले जानें दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्‍तान की टीम वनडे में कितनी बार टकराई, क्‍या है हेड टू हेड रिकॉर्ड, हाईवोल्‍टेज मैच से पहले जानें दोनों टीमों का रिकॉर्ड
फातिमा सना और हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच अभी तक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं.

भारत ने पाकिस्‍तान को सभी 11 मैचों में हराया.

IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्‍तान की महिला टीम पांच अक्‍टूबर को वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में कोलंबो में एक दूसरे से टकराएगी. दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होगाा. भारत ने पहले ही अपने अभियान की मजबूत शुरुआत कर दी है और अब सभी की निगाहें हरमनप्रीत कौर की टीम पर हैं, जो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. 

भारत और पाकिस्‍तान के बीच कितने वनडे मैच खेले गए हैं?


भारत और पाकिस्‍तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें वनडे क्रिकेट के इतिहास में कुल 11 बार आमने सामने हुई है, जिसमें भारत एकतरफा आगे हैं. सभी 11 मैच भारत ने जीते. पाकिस्‍तान की टीम आज तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम को नहीं हरा पाई.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच पिछला वनडे मैच कब खेला जाएगा था?

भारत और पाकिस्‍तान के बीच पिछला वनडे मैच 2022 में खेला गया था, जहां भारत ने 107 रनों की शानदार जीत हासिल की थी. 2009 से 2022 के बीच दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मैचों में भी पाकिस्‍तान टीम भारत के आगे कहीं नहीं टिक पाई. इस बार हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम 12-0 से क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी. 

वर्ल्‍ड कप 2025 में भारत की शुरुआत कैसे हुई?

भारत ने 2025 विश्व कप के अपने सफ़र की शुरुआत श्रीलंका पर 59 रनों की शानदार जीत के साथ की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने अमनजोत कौर (57) और दीप्ति शर्मा (50) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 48 ओवर में 269/8 रन बनाए. दीप्ति ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और तीन अहम विकेट लिए और श्रीलंका को 211 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.