अमनजोत कौर को वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद मिली बुरी खबर! वर्ल्‍ड कप से ध्‍यान ना भटके, इसलिए परिवार ने कई दिनों से दबा रखी थी बात

अमनजोत कौर को वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद मिली बुरी खबर! वर्ल्‍ड कप से ध्‍यान ना भटके, इसलिए परिवार ने कई दिनों से दबा रखी थी बात
अमनजोत कौर

Story Highlights:

अमनजोत कौर अपनी दादी के काफी करीब हैं.

बीते दिनों अमनजोत की दादी को हार्ट अटैक आया था.

हेड ने छोड़ी टीम, इस वजह से भारत के खिलाफ दो टी20 नहीं खेलने का लिया फैसला

अमनजोत कौर के पिता भूपिंदर सिंह ने अपनी 75 साल की मां भगवंती को इस सप्‍ताह दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले गए. बढ़ई और ठेकेदारी का काम करने वाले भूपिंदर ने अपनी मां की खराब सेहत की खबर अपनी बेटी और ऑलराउंडर अमनजोत सिंह से छिपाई. वह नहीं चाहते थे कि वर्ल्‍ड कप खेलते हुए उनकी बेटी का ध्यान भटके.

दादी बढ़ाती थीं जोश

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार अमनजोत अपनी दादी के काफी करीब हैं. जब अमनजोत ने पड़ोस के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो उनकी दादी पार्क में कुर्सी पर बैठकर उसका जोश बढ़ाया करती थी. वह यह भी सुनिश्चित करती कि कोई उनकी पोती को परेशान ना करे. जब हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने मुंबई में वर्ल्‍ड कप जीता तो सिंह ने सुनिश्चित किया कि उनकी मां को मैच की नियमित जानकारी मिलती रहे.

मेरी मां भगवंती अमनजोत की ताकत रही हैं. पिछले महीने उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद हमने अमनजोत को इसके बारे में नहीं बताया और पिछले कुछ दिनों से हम उसके इलाज के लिए अस्पताल में हैं. वर्ल्‍ड कप जीत निश्चित रूप से इस तनावपूर्ण समय में हमारे लिए मरहम की तरह आई है.

वर्ल्‍ड कप 2025 में अमनजोत कौर का प्रदर्शन कैसा रहा? 

इस टूर्नामेंट में अमनजोत कौर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने सात मैचों में 36.50 की औसत और 83.90 की स्‍ट्राइक रेट से 146 रन बनाए. इसके अलावा छह विकेट भी लिए.