WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी का धमाका, संन्यास का बनाया मन, बताई प्लानिंग

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी का धमाका, संन्यास का बनाया मन, बताई प्लानिंग

David Warner Retirement: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट से संन्यास के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगली गर्मियां इस फॉर्मेट में उनका आखिरी सीजन होगा. डेविड वॉर्नर इस साल के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के जरिए विदाई लेना चाहते हैं और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेलने की तमन्ना रखते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह जनवरी 2024 में अपने घर में आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं.

 

36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के ठीक बाद होने वाली वेस्ट इंडीज सीरीज में नहीं खेलना चाहते. हालांकि उम्मीद जताई कि वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं. यह टूर्नामेंट जून 2024 में अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होना है. 

 

संन्यास को लेकर डेविड वॉर्नर ने क्या कहा

 

वॉर्नर ने 3 जून को कहा, 'रन बनाने होंगे. मैंने हमेशा कहा कि वर्ल्ड कप मेरा आखिरी मैच होगा. शायद यह मेरे और मेरे परिवार के चलते है- अगर मैं यहां (इंग्लैंड) में रन बना पाया तो ऑस्ट्रेलिया में भी खेलना जारी रखूंगा. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं वेस्ट इंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा. अगर मैं इससे (डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज सीरीज) आगे बढ़ पाया तो निश्चित रूप से पाकिस्तान सीरीज से करियर समाप्त करूंगा.' 

 

उन्होंने कहा, 'मैं 2024 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं. यह मेरे दिमाग में है. इससे पहले मेरे पास काफी क्रिकेट है और फिर मुझे लगता है कि फरवरी से यह थम जाएगा. तब मुझे आईपीएल में खेलना होगा और जून में खेलने के लिए लय हासिल करनी होगी.'

 

वॉर्नर इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल समेत छह मैच खेलेंगे और उन पर टीम को अच्छी शुरुआत देने का जिम्मा रहेगा. वे जानते हैं कि उन्हें आने वाले दिनों में जोरदार खेल दिखाना होगा. 2019 में जब उन्होंने इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेली थी तब वे 10 से भी कम की औसत से रन बना पाए थे. इस बार वे आक्रामक रुख अपनाना चाहते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Shubman Gill : 'सचिन तेंदुलकर के साथ गिल की तुलना नाइंसाफी होगी', गुजरात टाइटंस के मेंटर गैरी कर्स्टन ने क्यों कहा ऐसा?
Ajinkya Rahane : IPL 2023 जैसी बल्लेबाजी से ही भारत को WTC फाइनल जिताने को तैयार रहाणे, 16 महीने बाद वापसी पर कहा - टेस्ट और टी20 में...
Pakistan vs Sri Lanka : Asia Cup को लेकर पाकिस्तान और श्रीलंका बोर्ड में तनातनी, PCB ने ODI सीरीज खेलने से किया इनकार