'जब आपने RCB का मजाक उड़ाया, तो हमने...', श्रीकांत की आलोचना करने पर अश्विन को फटकार

'जब आपने RCB का मजाक उड़ाया, तो हमने...',  श्रीकांत की आलोचना करने पर अश्विन को फटकार

Story Highlights:

रविचंद्रन अश्विन ने हर्षित राणा के चयन पर गौतम गंभीर को सही ठहराया था.

क्रिस श्रीकांत के बेटे ने अश्विन को हाइपोक्रिटिकल बताया.

क्रिस श्रीकांत ने रविचंद्रन अश्विन की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने हर्षित राणा के नियमित रूप से भारतीय टीम में चुने जाने पर कमेंट किया था. अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध ने इस विवाद पर रिएक्‍ट करते हुए दावा किया कि पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन थोड़ा अनुचित और हाइपोक्रिटिकल थे.

अश्विन ने किया बचाव

अश्विन भी राणा के बचाव में आगे आए और गंभीर की तरह उन्होंने भी किसी का जिक्र करने से परहेज किया और सलाह दी कि व्यक्तिगत ना हों, क्योंकि इस तरह के हमले खिलाड़ी के आत्मविश्वास को तोड़ सकते हैं. 

श्रीकांत के बेटे का पलटवार

अनिरुद्ध ने कहा कि मैं बस इतना पूछना चाहता हूं कि अश्विन, क्यों भाई? हमने तुम्हारे साथ क्या किया?' यह थोड़ा अनुचित लगा. कुछ साल पहले, जब आपने (अश्विन ने) आरसीबी के पूरे गेंदबाजी आक्रमण का मज़ाक उड़ाया था, तो हम भी हंसे थे. क्या तुम्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका भी एक परिवार है? 

यह थोड़ा पाखंडपूर्ण लगता है. खैर आप और मैं, हम इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देंगे. हर किसी की अपनी राय और धारणा होती है. यही इसकी खूबसूरती है. दर्शकों के लिए इस चैनल पर आपको एक मजबूत और पक्षपाती राय मिलेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं है. 


हर्षित राणा ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्‍यू किया था?


हर्षित राणा ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू साल 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट में किया था. उन्‍होंने इसके बाद इसी साल फरवरी में इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे में और उससे पहले जनवरी में टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.