सूर्यकुमार यादव के नंबर-तीन पर खेलने को लेकर रॉबिन उथप्पा का विस्फोटक बयान, कहा - उनको इस नंबर से...

सूर्यकुमार यादव के नंबर-तीन पर खेलने को लेकर रॉबिन उथप्पा का विस्फोटक बयान, कहा - उनको इस नंबर से...
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

रॉबिन उथप्पा ने सूर्यकुमार यादव को दी बड़ी सलाह

सूर्यकुमार यादव ने नंबर तीन पर खेली दमदार पारी

टी20 टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए उनके कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी समय बाद फॉर्म में लौटे लेकिन बारिश के चलते ज्यादा देर नहीं खेल सके. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के नंबर तीन को लेकर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मेरे ख्याल से उनके लिए नंबर तीन से बेहतर कोई पोजीशन नहीं हो सकती है.

उनका बैटिंग ऑर्डर कुछ इस तरह का है, जैसे कि आप दोराहे पर फंस गए हैं. उनको अब खुद के प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी को भी संभालना है. इसलिए उनके साथ चीजें थोड़ी मुश्किल हैं लेकिन उन्हें एक ही पोज़िशन पर आना चाहिए. मेरे विचार से टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार के लिए नंबर 3 से बेहतर और कोई पोज़िशन नहीं है.

 

उथप्पा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर आगे कहा,

अगर आपके टॉप ऑर्डर में तीन बल्लेबाज सेट होते है तो उसके बाद आप बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी ला सकते हैं. इसके बाद आप लेफ्ट हैंड और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन आजमा सकते हैं. एशिया कप में शायद तय किया होगा कि अगर कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज़ आउट होता है तो तिलक वर्मा नंबर 3 पर आएंगे और अगर कोई दाएं हाथ का बल्लेबाज़ आउट होता है तो सूर्या आएंगे. ये सब ठीक है लेकिन सूर्यकुमार यादव को नंबर चार से नीचे नहीं आना चाहिए.

कब होगा दूसरा टी20 मैच ?

टी20 टीम इंडिया की बात करें तो शुभमन गिल के आने से संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में काफी नीचे बैटिंग करनी पड़ रही है. जबकि सूर्यकुमार यादव अपने नंबर तीन के स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने बीते कैनबरा टी20 मैच में 24 मैच में तीन चौके और दो छक्के से 39 रन बना लिए थे. तभी मैच में बारिश आ गई और इसे रद्द कर दिया गया. अब टीम इंडिया दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में खेलने उतरेगी.

केकेआर का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त बना हेड कोच