'बल्ले चौड़े होने चाहिए', स्टीव स्मिथ को OUT करने के प्रयास में थके बुमराह ने रखी बड़ी मांग, स्टंप माइक से हुआ खुलासा, देखें Video

'बल्ले चौड़े होने चाहिए', स्टीव स्मिथ को OUT करने के प्रयास में थके बुमराह ने रखी बड़ी मांग, स्टंप माइक से हुआ खुलासा, देखें Video
गाबा टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट

IND vs AUS : बुमराह ने चौड़े बल्ले की रखी मांग

IND vs AUS : गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी भी शानदार शतक ठोका. ट्रेविस हेड ने एडिलेड के बाद जहां गाबा के मैदान में लगातार दूसरा शतक जमाया. वहीं स्मिथ ने 523 दिनों के बाद बेहतरीन सेंचुरी ठोकी. इस बीच बुमराह के सामने जब स्मिथ और लाबुशेन खेल रहे थे तो कई बार बुमराह की बॉल बल्लेबाज के बैट के काफी करीब से निकली और एज नहीं लग रहे थे. इस पर बुमराह ने थोड़ा नाराजगी जाहिर करते हुए चौड़े बल्लों की मांग रखी. जिस घटना का वीडियो सामने आया. 


जसप्रीत बुमराह ने चौड़े बल्ले की रखी मांग 

 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन जब मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी जसप्रीत बुमराह की एक बॉल मार्नस लाबुशेन के बैट से काफी करीब से निकली. जिससे गेंद बल्ले का बाहरी किनारा नहीं ले सकी और लाबुशेन बाल-बाल बचे. इस गेंद पर लाबुशेन को बीट करने के बाद बुमराह जब दूसरी बॉल के लिए रन अप की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि हमारे पास बल्ले थोड़े चौड़े चाहिए. ऐसा होना चाहिए की नहीं. हालांकि बुमराह की बात का ना तो नॉनस्ट्राइक एंड पर खड़े स्टीव स्मिथ ने जवाब दिया और ना ही अंपायर ने कुछ कहा. इसी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

ट्रेविस हेड और स्मिथ ने ठोके शतक 


वहीं मैच की बात करें तो लाबुशेन जहां 12 रन बनाकर नितीश रेड्डी का शिकार बन गए. इसके बाद ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 18 चौके से 152 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौके से 101 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खबर लिखे जाने तक छह विकेट पर 340 रन बना लिए थे. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर भारत के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी. 

IPL 2025 : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर रहने वाला बनना चाहता है विराट कोहली का कप्तान, कहा - इस बार RCB फ्रेंचाइजी...