बड़ी खबर: ब्रिस्बेन पहुंचते ही रोहित शर्मा-गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ी, विराट भी हुए चौकन्ने, गाबा के पिच क्यूरेटर का चौंकाने वाला खुलासा

बड़ी खबर: ब्रिस्बेन पहुंचते ही रोहित शर्मा-गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ी, विराट भी हुए चौकन्ने, गाबा के पिच क्यूरेटर का चौंकाने वाला खुलासा
गाबा पिच का लुक

Highlights:

गाबा की पिच टीम इंडिया को टेंशन में डाल सकती है

गाबा की पिच पर बाउंस और पेस होने का अनुमान है

गाबा के पिच क्यूरेटर ने इसका खुलासा किया है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जाना है. एडिलेड मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया पूरी तरह पस्त नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. भारतीय टीम हालांकि गाबा पर पिछली जीत को दोहराना चाहेगी जिसने नया इतिहास बना दिया था. इस दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने यादगार पारी खेली थी और टीम को सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ये हार ऑस्ट्रेलियाई टीम की साल 1988 के बाद पहली हार थी. 

गाबा में मिलेगा पेस और बाउंस

इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज ने हराया. ऐसे में कहा जा रहा है कि गाबा टेस्ट पर एक बार फिर टीम इंडिया वापसी कर सकती है.  लेकिन गाबा के पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्स्की ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुन रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की चिंता दोगुनी हो सकती है. तीसरे टेस्ट से ठीक पहले पिच क्यूरेटर ने कहा है कि हर साल के साथ पिच भी बदलती है. ऐसे में इस साल की पिच थोड़ी अलग होगी. शुरुआत में पिच एक दम फ्रेश रहेगी लेकिन बाद में समय के साथ ये खराब होती रहेगी. 

पिच क्यूरेटर ने आगे कहा कि हम पिच को हमेशा इसी तरह बनाते हैं कि जिससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों को फायदा मिले. इस पिच पर पेस और बाउंस होगा. ऐसे में हम एक बार फिर गाबा की पिच को पुराने अंदाज में ही तैयार करना चाहते हैं. बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. ओपनिंग दिन कुल 15 विकेट गिरे थे. ऐसे में पिच क्यूरेटर ने कहा कि गाबा की पिच भी एडिलेड की तरह ही थोड़ी बहुत होगी. भारत के लिए ये मैच इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. वहीं अगर टीम को हार मिलती है तो टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. 
 

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड की हार के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए टॉप पर रहते हुए कैसे कर सकती है क्वालीफाई! ये समीकरण देख रोहित शर्मा खुश हो जाएंगे

'भारत में मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में घसीटा गया', 29 की उम्र में अपना करियर बर्बाद करने वाले कीवी बल्‍लेबाज का बड़ा खुलासा