IND vs AUS: देवदत्त पडिक्कल 23 गेंद खेलकर जीरो पर हुए आउट, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बनाया सबसे घटिया रिकॉर्ड

IND vs AUS: देवदत्त पडिक्कल 23 गेंद खेलकर जीरो पर हुए आउट, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बनाया सबसे घटिया रिकॉर्ड
देवदत्त पडिक्कल पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हुए.

Highlights:

देवदत्त पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हुए.

देवदत्त पडिक्कल का विकेट जॉश हेजलवुड को मिला.

देवदत्त पडिक्कल ने इससे पहले एक टेस्ट खेला था जो इंग्लैंड के खिलाफ था.

Devdutt Padikkal Duck: भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खराब शुरुआत हुई. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल दोनों बिना खाता खोले आउट हो गए. ओपनर जायसवाल आठ गेंद खेलने के बाद मिचेल स्टार्क के शिकार बने. वे गली में नाथन मैक्स्वीनी को कैच दे बैठे. पडिक्कल 23 गेंद खेलने के बाद भी कोई रन नहीं बना सके. उन्हें जॉश हेजलवुड ने विकेट के पीछे कैच कराया. दोनों का ही यह ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट रहा.

पडिक्कल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे क्योंकि शुभमन गिल अंगुली में चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर रहे. लेकिन पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की गेंदबाजों की मददगार पिच ने उन्हें खूब परेशान किया और वे एक घटिया रिकॉर्ड बनाकर पवेलियन गए. वहीं जायसवाल और पडिक्कल दोनों के बिना खाता खोले आउट होने से 10 साल बाद भारत के टॉप तीन में से दो बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए हैं. इससे पहले ऐसा 2014 में मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के सामने हुआ था.

पडिक्कल ने बनाया घटिया रिकॉर्ड

 

पडिक्कल के नाम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वहीं नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 32 साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज इतनी गेंद खेलने के बाद भी कोई रन नहीं बना सका. इस पॉजीशन पर सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड संजय मांजरेकर के नाम हैं. वे 1991-92 में साउथ अफ्रीका दौरे डरबन टेस्ट में 25 गेंद खेलने के बाद भी कोई रन नहीं बना पाए थे और आउट हो गए थे.

अजहर अली के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

सभी देशों के लिहाज से देखें तो नंबर तीन पर सर्वाधिक गेंद खेलकर बिना रन बनाए आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली के नाम हैं. वे 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद खेलने के बाद भी जीरो पर आउट हुए थे. उनके बाद साउथ अफ्रीका के बोएटा डिपेनार का नाम है जो 2001 में 27 गेंद के बाद भी खाता नहीं खोल पाए थे. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे आउट हुए थे.