ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर है. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारत लौट रहे हैं. वे निजी कारणों के चलते ऐसा करेंगे. हालांकि गौतम गंभीर 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले वापस भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. एडिलेड में दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल से डे नाइट टेस्ट होगा. इससे पहले 30 नवंबर से भारत को दो दिन का वॉर्म अप मैच खेलना है जो 30 नवंबर से कैनबरा में खेला जाएगा. भारतीय टीम पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है.
स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, गंभीर ने हमें जानकारी दी है और वह वापस घर आ रहे हैं और दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. उन्होंने निजी कारण बताए हैं और बीसीसीआई ने उनके निवेदन को मान लिया है. भारतीय टीम वॉर्म अप मुकाबले के लिए 27 नवंबर को पर्थ से कैनबरा के लिए रवाना होगी. गंभीर के नहीं होने पर बाकी का सपोर्ट स्टाफ ट्रेनिंग सेशन की देखरेख करेगा. इनमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रयान डेन डसखाटे, बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं.
रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा बने
वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. उन्होंने 25 नवंबर से पर्थ में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी. वे दूसरी बार पिता बनने के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. रोहित 24 नवंबर की शाम में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे. इसके बाद जब भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ रही थी तब उन्होंने गुलाबी गेंद से रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया. अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी कुछ देर उन्हें बॉलिंग की.
भारतीय ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी. जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल के शानदार खेल के चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली बार पर्थ स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा.