IND vs AUS Perth Test : भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता, बुमराह ने चकनाचूर किया ऑस्ट्रेलिया का अहंकार, सीरीज में बढ़त के साथ WTC की उम्मीदें जिंदा

IND vs AUS Perth Test : भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता, बुमराह ने चकनाचूर किया ऑस्ट्रेलिया का अहंकार, सीरीज में बढ़त के साथ WTC की उम्मीदें जिंदा
विराट कोहली के साथ ट्रेविस हेड के विकेट का जश्‍न मनाते जसप्रीत

Story Highlights:

भारत ने पर्थ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया था

ऑस्‍ट्रेलिया 238 रन पर ऑलआउट हो गई

जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का विजयी आगाज कर लिया है. पर्थ में भारत ने मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को 295 रन से धूल चटा दी. इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में भी 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम में टीम इंडिया की ये पहली जीत है. वहीं पर्थ में भारत की ये दूसरी जीत है. इससे पहले जनवरी 2008 में वाका के मैदान पर भारत 72 रन से जीता था. टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम चौथे दिन के तीसरे सेशन में ही 238 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में भारत की उम्‍मीदें भी जिंदा है. 

भारत की दूसरी पारी में जायसवाल ने 161 रन और कोहली ने नॉटआउट 100 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली. दो शतक और एक अर्धशतक के दम पर भारत ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. 

बुमराह और सिराज का कमाल

534 रन के जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर बुमराह और सिराज ने परेशान कर दिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने तीन विकेट को तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक ही गंवा दिए थे. चौथे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही मिनट में सिराज ने उस्‍मान ख्‍वाजा को आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया को 17 रन पर चौथा झटका दे दिया.

इसके बाद स्‍टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मिलकर स्‍कोर को 79 रन पर पहुंचाया.सिराज ने स्मिथ को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. हेड को इसके बाद मिचेल मार्श का साथ मिला. दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई. एक समय ये पार्टनरशिप मुश्किल खड़ी करती नजर आ रही थी, मगर बुमराह ने हेड को 89 रन के स्‍कोर पर आउट करके भारत को सबसे बड़ी सफलता दिला दी और इस विकेट के साथ ही भारत की जीत भी लगभग पक्‍की कर दी. मार्श भी 47 रन के स्‍कोर पर नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार हो गए. इसके बाद एक छोर पर एलेक्‍स कैरी टिके और मिचे स्‍टार्क के साथ मिलकर ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर को 200 के पार पहुंचाया. दोनों के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में स्‍टार्क और नाथन लायन को आउट कर दिया. हर्षित राणा ने एलेक्‍स कैरी को 36 रन पर बोल्‍ड  करके ऑस्‍ट्रेलिया की पारी को 58.4 ओवर में 238 रन पर समेट दिया. 

Rishabh Pant Auction Drama : 11.75 करोड़ पर बंद हो जाती ऋषभ पंत की बोली, फिर दिल्ली कैपिटल्स ने जानिए कैसे दिलाए उनको 27 करोड़, नीलामी का बड़ा ड्रामा आया सामने, देखें Video

'जब मैं बॉलिंग या बैटिंग करता हूं तो CSK के फैंस जश्‍न नहीं मनाते', चेन्‍नई में वापसी पर आर अश्विन का पहला रिएक्‍शन, IPL ऑक्‍शन में बोली की जंग ने दिलाई 2011 की याद