IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतकों से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी तीसरे दिन समाप्त हुई और उसने 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक छह विकेट जसप्रीत बुमराह ही ले सके,जबकि बाकी कोई तेज गेंदबाज कमाल नहीं कर सका. जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान रहा.
75 पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे थे तीन विकेट
पहले दिन बारिश के बाद दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैक्स्वीने (9) को सस्ते में पवेलियन भेजकर दमदार शुरुआत की थी. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (12) भी सस्ते में नितीश रेड्डी का शिकार बन गए थे. लेकिन 75 रन पर तीन विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ और ट्रेविस हेड ने बवाल कर दिया.
स्मिथ और हेड ने ठोके शतक
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक जड़ा. उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 536 दिन बाद कोई शतकीय पारी आई. स्मिथ के अलावा ट्रेविस हेड एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबात बने और उन्होंने 160 गेंदों में 18 चौके से 152 रन की पारी खेली. स्मिथ और हेड के अलावा अंत में 88 गेंद में सात चौके और दो छक्के से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑलआउट होने तक 445 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और 117.1 ओवर तक बल्लेबाजी की.
बुमराह ने झटके छह विकेट
भारत के लिए गेंदबाजी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह का सिक्का चला और उन्होंने 28 ओवर के स्पेल में 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि दो विकेट सिराज तो एक विकेट आकाशदीप और नितीश रेड्डी के नाम रहा. अब टीम इंडिया को अगर गाबा टेस्ट मैच में पलटवार करना है तो बल्लेबाजी में दमखम दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें