IND vs AUS : गाबा में टीम इंडिया क्या पारी से हार जाएगी! फॉलोऑन बचाने के लिए जानिए भारत को कितने रन बनाने होंगे?

IND vs AUS : गाबा में टीम इंडिया क्या पारी से हार जाएगी! फॉलोऑन बचाने के लिए जानिए भारत को कितने रन बनाने होंगे?
गाबा टेस्‍ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AUS : गाबा में भारत के 51 पर गिरे 4 विकेट

IND vs AUS : टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कसा शिकंजा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच में बारिश ने काफी खेल बिगाड़ रखा है. टीम इंडिया को अगर गाबा के मैदान में पारी की हार टालनी है तो उसे किसी न किसी तरह से पहले फॉलोऑन तक पहुंचना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. अब भारत को पारी की हार से बचना है तो फॉलोऑन तक पहली पारी में पहुंचना होगा. 


टीम इंडिया का टॉप आर्डर रहा फ्लॉप 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए गाबा के मैदान में टॉप आर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (4) व शुभमन गिल (1) को जल्दी पवेलियन भेजा. इसके बाद जोश हेजलवुड के आगे विराट कोहली (3) भी नहीं टिक सके और ऋषभ पंत (9) को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने जाल में फंसाया. अब भारत को वापसी करनी है तो रोहित शर्मा या फिर केएल राहुल में किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेनी होगी. राहुल 30 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं जबकि रोहित ने खाता नहीं खोला है.

ये भी पढ़ें- 

NZ vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने बीच मैच छोड़ दिया मैदान, हैमिल्‍टन टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड को मिली डराने वाली खबर, जानें पूरा मामला