IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले इन दो खिलाड़ियों पर टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा, रोहित शर्मा के इस कदम से होगी उठापटक!

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले इन दो खिलाड़ियों पर टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा, रोहित शर्मा के इस कदम से होगी उठापटक!
रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी.

Highlights:

रोहित शर्मा अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिडिल ऑर्डर में खेले हैं.

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले तीन टेस्ट में ओपनिंग की.

रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में नाकाम रहे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट खेलेंगे. 1-1 से बराबरी पर चल रही पांच मैच की सीरीज के नतीजे के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम रहेगा. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यहां की पिच अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में चार तेज गेंदबाज या दो स्पिनर में से कौनसा कॉम्बिनेशन होगा यह टॉस के वक्त ही पता चल पाएगा. इस बीच कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा इस मुकाबले के जरिए फिर से ओपनिंग में लौट सकते हैं. वे पिछले दो टेस्ट में छठे नंबर पर खेले थे. अगर रोहित फिर से ओपनर बने तो भारत का बैटिंग ऑर्डर काफी हिल जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अभी तक यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की है. शुभमन गिल नंबर तीन उतरे हैं. मेलबर्न में रोहित पारी का आगाज करने उतरे तब राहुल को जगह खाली करनी होगी. ऐसे में वह कहां उतरेंगे जबकि वह इस सीरीज में भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. कहा जा रहा है कि रोहित के ओपन करने पर राहुल को नंबर तीन उतारा जा सकता है. इसका मतलब होगा कि शुभमन गिल को नंबर तीन की जगह छोड़नी पड़ेगी. वे अभी तक टेस्ट करियर में ओपनर और नंबर तीन के रूप में ही खेले हैं. इस बात की संभावना कम है कि उन्हें नंबर छह पर भेजा जाएगा. यह जोखिमभरा कदम होगा. इससे लगता है कि मेलबर्न टेस्ट से शुभमन गिल बाहर हो सकते हैं.

केएल राहुल छठे नंबर पर जाएंगे या गिल होंगे बाहर?

 

रोहित के ऊपर जाने पर राहुल और शुभमन का बैटिंग ऑर्डर बदल सकता है. वैसे राहुल नंबर छह पर बैटिंग कर चुके हैं लेकिन वे इस पॉजीशन पर न्यूजीलैंड सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. अगर गिल नंबर तीन पर ही रहते हैं तब राहुल के पास फिर से मिडिल ऑर्डर में जाने के अलावा कोई चारा नहीं होगा.

वाशिंगटन सुंदर आएंगे तो कौन होगा बाहर?

 

यह भी समझा जाता है कि भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट की पिच के हिसाब से वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में ला सकती है. वे पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में खेले थे. उन्हें लाने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठाया जा सकता है. हालांकि नीतीश ने अभी तक बैटिंग में प्रभावित किया है और कुछ अहम विकेट भी निकाले हैं. उनके रहने से बैटिंग ऑर्डर मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें