IND vs AUS: सिराज के टोटके को मिचेल स्टार्क ने अपनाया, जडेजा हुए आउट तो इरफ़ान पठान ने गेंदबाज का उड़ाया मजाक, कहा - वो सिर्फ अपने बारे में...VIDEO

IND vs AUS: सिराज के टोटके को मिचेल स्टार्क ने अपनाया, जडेजा हुए आउट तो इरफ़ान पठान ने गेंदबाज का उड़ाया मजाक, कहा - वो सिर्फ अपने बारे में...VIDEO
मिचेल स्टार्क और इरफ़ान पठान

Highlights:

IND vs AUS : सिराज के टोटके को स्टार्क ने अपनाया

IND vs AUS : मिचेल स्टार्क का उड़ा मजाक

IND vs AUS : इरफ़ान पठान ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में विराट कोहली के साथ जहां पंगा हुआ. वहीं उसके बाद सिराज ने पहले दिन विकेट की बेल्स बदलकर टोटका भी किया था. जिससे उस्मान ख्वाजा का विकेट टीम इंडिया को मिला था. अब इसी बीच मेलबर्न के मैदान में सिराज के टोटके को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी अपनाया तो उससे भारत के रवींद्र जडेजा नाथन लायन का शिकार बनकर चलते बने. लेकिन स्टार्क को विकेट नहीं मिला तो इरफ़ान पठान ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का मजाक उड़ाया और काफी कुछ सुनाया. 

मिचेल स्टार्क ने क्या किया ?


दरअसल, मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई की गेंदबाजी के दौरान उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सिराज वाला टोटका अपनाया और विकेट की बेल्स बदली. इस पर स्टार स्पोर्ट्स में कमेंट्री करने वाले इरफ़ान पठान ने कहा, 

इस पोजीशन में जो ऑस्ट्रेलिया है, उसके बाद भी आपको बेल्स हटानी पड़ रही है न तो फिर मिचेल स्टार्क अपने बारे में सोच रहे हैं क्योंकि उनको विकेट नहीं मिली है. 

 


स्टार्क के टोटके का जडेजा बने शिकार 


इरफ़ान पठान के इतना कहने के बाद रवींद्र जडेजा फिर स्टार्क के टोटके का शिकार बने और नाथन लॉयन ने अपने जाल में फंसाया. जिससे ऑस्ट्रेलिया के साम्जे जडेजा 17 रन बनाकर चलते बने. जबकि टीम इंडिया के लिए आठवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 94 रन कि साझेदारी निभा डाली थी, जिससे खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 315 रन बना लिए थे. अब भारत ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे रह गया था. जबकि नितीश रेड्डी 77 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत को अब मैच में वापसी करनी है तो पहली पारी में अधिक से अधिक रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा. जिससे टीम इंडिया को चेज करने के लिए बड़ा टोटल नहीं मिले. 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final, IND vs AUS : टीम इंडिया अगर मेलबर्न में हारी या फिर ड्रॉ हुआ मैच तो कैसे बनाएगी WTC फाइनल में जगह ? सामने आए ये 4 बड़े समीकरण

आर अश्विन के बाद अब यह भारतीय क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट से ले सकता है संन्यास, अजीत अगरकर से हो गई बात, सिडनी के बाद तय होगी किस्मत