IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में जीत के लिए नहीं खेल रही है टीम इंडिया! ऋषभ पंत ने मानी हार और क्या कहा ? Video से ड्रेसिंग रूम का सच आया सामने

IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में जीत के लिए नहीं खेल रही है टीम इंडिया! ऋषभ पंत ने मानी हार और क्या कहा ? Video से ड्रेसिंग रूम का सच आया सामने
मेलबर्न के मैदान में मैच के दौरान ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant : ऋषभ पंत बने ट्रेविस हेड का शिकार

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने बताया भारत का प्लान

Rishabh Pant : टीम इंडिया को मिला 340 का टारगेट

Rishabh Pant : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया को अंतिम दिन चेज करने के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करते हुए भारत के सिर्फ 33 रन पर ही तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. तभी पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनका एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिससे ये संकेत मिल रहा है कि टीम इंडिया अब मेलबर्न टेस्ट मैच को जीतने के लिए नहीं बल्कि बराबरी पर समाप्त करना चाहती है. 

ऋषभ पंत ने क्या कहा ?


 
दरअसल, 33 रन के स्कोर तक भारत के तीन बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (3) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद भारत के अन्य सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मिडिल ऑर्डर में आने वाले ऋषभ पंत के साथ मोर्चा संभाला. जायसवाल जहां शानदार फिफ्टी जड़कर बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं ऋषभ पंत काफी डिफेंसिव मोड में नजर आए. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड के ओवर की एक गेंद खेलने के बाद पंत ने यशस्वी से कहा कि कोई जल्दी नहीं है और आराम से खेलंगे. 

30 रन बनाकर ऋषभ पंत हुए आउट 

ऋषभ पंत के इसी बयान से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माइंडसेट सामने आया है कि भारत अब जीत नहीं बल्कि शायद बराबरी की तरफ आगे बढ़ना चाहता है. भारत को अगर ये टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त करना है तो उसे दिन के आखिरी सेशन में खुद के ऑलआउट होने से बचना है. जबकि टीम इंडिया के लिए आराम से खेलने वाले पंत लेकिन ट्रेविस हेड का शिकार बन गए थे. पंत ने 104 गेंद में दो चौके से 30 रन बनाए और चलते बने. जिससे भारत को 121 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. अब टीम इंडिया को जीत के लिए जहां 214 रन बनाने थे, वहीं बराबरी पर समाप्त करने के लिए उसके छह विकेट बाकी रह गए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Video : 'टोटके पर विश्वास करते हो?', Live मैच में बेल्स बदलकर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को छेड़ा, मिला ऐसा जवाब कि गेंदबाज की बोलती हुई बंद

Rohit Sharma Happy Retirement : रोहित शर्मा जैसे ही कमिंस के सामने मेलबर्न के मैदान में 9 रन पर हुए ढेर, माइकल वॉन सहित फैंस ने किया ट्रोल, कहा - 'हैप्पी रियारमेंट'