रोहित शर्मा को ओपनिंग स्‍लॉट पर लौटने के बावजूद हाईवोल्‍टेज झटका, पांच गेंदों में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने हिटमैन के साथ क्‍या कर दिया ? Video

रोहित शर्मा को ओपनिंग स्‍लॉट पर लौटने के बावजूद हाईवोल्‍टेज झटका, पांच गेंदों में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने हिटमैन के साथ क्‍या कर दिया ? Video
पैट कमिंस की गेंद पर रन लेते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में महज तीन रन ही बना पाए.

पैट कमिंस ने किया रोहित का शिकार.

मेलबर्न में ओपनिंग करने उतरे थे रोहित शर्मा.

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट  मैच में टीम इंडिया की बैटिंग पोजीशन बदली. भारती कप्‍तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन ओपनिंग स्‍लॉट पर लौटे, मगर अपनी फेरवरेट पोजीशन पर लौटने के बावजूद भारतीय कप्तान को हाईवोल्‍टेज झटका लग गया. ऑस्‍ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 474 रन पर ऑलआउट कर दिया था. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 99 रन पर चार विकेट लिए. जबकि स्‍टीव स्मिथ ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा 140 रन बनाए.

ऑस्‍ट्रेलिया को आउट करने के बाद बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और कप्‍तान रोहित शर्मा के रूप में टीम को पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आठ रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा. रोहित पांच गेंदों पर तीन रन के निजी स्‍कोर पर आउट हुए. उन्‍होंने यशस्‍वी जायसवाल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की थी.

 

ओपनिंग स्‍लॉट पर वापसी


बच्‍चे के जन्‍म के कारण इस सीरीज के पहले मैच से बाहर रहने वाले रोहित एडिलेड और ब्रिस्‍बेन में खेले गए पिछले दो मैच में महज 19 रन ही बना पाए थे. दोनों टेस्‍ट में वो नंबर छह पर उतरे थे  और केएल राहुल बतौर ओपनर आए थे, मगर मेलबर्न टेस्‍ट में रोहित की ओपनिंग में वापसी हुई. ओपनिंग पर हर किसी को उनसे बड़ी पारी की उम्‍मीद थी, मगर ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने उन्‍हें ओपनिंग स्‍लॉट पर भी रन बनाने  का कोई मौका नहीं दिया. 

पुल के चक्‍कर में आउट हुए रोहित

भारतीय कप्‍तान ने पैट कमिंस के ओवर की तीसरी गेंद पर सीधा शॉट खेलकर तीन रन अपने खाते में जोड़े, मगर इसके तीन गेंद बाद ही कमिंस ने अपना बदला ले लिया. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान की शॉर्ट लेंथ डिलीवरी पर रोहित पुल लगाने के चक्‍कर में आउट हो गए. कमिंस की गेंद पर उनके बल्‍ले का किनारा लगा और गेंद सीधे स्‍कॉट बोलैंड के हाथों में चली गई. कमिंस की रोहित की पारी को पांच गेंदों में ही समेत दिया.

कमिंस के नाम बड़ा रिकॉर्ड

13 पारियों में ये सातवीं बार में है, जबकि कमिंस ने रोहित को आउट किया. इसी के साथ कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में  विपक्षी कप्तान को सबसे ज्‍यादा बार आउट करने के रिची बेनो और इमरान खान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. टेस्‍ट में कमिंस ने पांचचीं बार रोहित को आउट किया. इमरान खान ने सुनील गावस्‍कर और बेनो ने टेड डेक्सटर को टेस्‍ट में 5-5 बार आउट किया था.

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli booed : विराट कोहली के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियाई फैंस, सैम कोंस्टस से लड़ाई का बदला मेलबर्न के मैदान में कुछ ऐसे लिया, Video आया सामने

Kohli vs Konstas : विराट कोहली से झगड़ा होने पर सैम कोंस्टस से टीम इंडिया को दी चेतावनी, 19 साल के बैटर ने कहा - मुझे ख़ुशी मिली और अगली पारी में...

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को खदेड़ा, 474 रनों के विशाल स्कोर से कसा शिकंजा