Rohit Sharma : रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे? सिडनी टेस्ट के दौरान इस कदम से सबकुछ साफ हो गया!

Rohit Sharma : रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे? सिडनी टेस्ट के दौरान इस कदम से सबकुछ साफ हो गया!
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर.

Story Highlights:

Rohit Sharma Last Test : सिडनी टेस्ट से बाहर रोहित शर्मा

Rohit Sharma Last Test : रोहित शर्मा का टेस्ट करियर समाप्त!

Rohit Sharma Last Test : रोहित शर्मा ने खुद उठाया बड़ा कदम

Rohit Sharma Last Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के मैनेजमेंट और उनके नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रखा और इसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट करियर समाप्ति की अटकलें तेज हो चली हैं. जिसके चलते सवाल उठने लगा है कि क्या 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे, इसका जवाब भी सामने आ गया है. 

ऑस्ट्रेलिया में तीन मैच में बनाए सिर्फ 31 रन 


दरअसल, रोहित शर्मा की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है. पिछली 15 टेस्ट पारियों से रोहित शर्मा सिर्फ एक ही बार फिफ्टी जड़ सके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 3, 6, 10, 3 और 9 रन की ही पारियां निकली हैं. यही कारण रहा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ जब एक भारतीय कप्तान को बीच सीरीज से बाहर बैठना पड़ा. रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होते ही अब उनका टेस्ट करियर समाप्त माना जा रहा है. 

WTC फाइनल पर उम्मीदें 


टीम इंडिया अगर  WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला जून माह में खेलना होगा. लेकिन इसके लिए उसे सिडनी टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा और फिर श्रीलंका के सामने ऑस्ट्रेलिया के हार की दुआ करनी होगी. ऐसे में मान लीजिए अगर टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो फिर भारत अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलेगा. 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले हो सकता है बड़ा बदलाव 


इंग्लैंड में इसी साल जून माह में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल 2025-27 का हिस्सा होगी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या रोहित शर्मा साल 2027 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल सकेंगे. उस समय तक इस खिलाड़ी की उम्र 40 साल तक हो सकेगी. जिसके लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर बड़ा कदम उठा सकते हैं और इंग्लैंड दौरे पर बिना रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया को भेज सकते हैं. 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की बड़ी सीरीज खेलेगी और इसके लिए चयनकर्ता पूरी तरह से नयी टीम बनाकर भेजना चाहेंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सके. इन्हीं सब कारणों के चलते माना जा रहा है कि भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बनाने वाले रोहित शर्मा टी20 के बाद अब रेड बॉल क्रिकेट से भी दूरी बना सकते हैं.

 

IND vs AUS : टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में 3-4 दिन से क्या चल रहा है? जसप्रीत बुमराह ने दिया चौकाने वाला बयान