6,4,4...19 साल के बैटर ने बुमराह की हालत बिगाड़ी, रिवर्स स्कूप व रैम्प शॉट से उड़ाए होश! 4483 गेंदों बाद बूम-बूम के साथ हुआ ऐसा बर्ताव, VIDEO

6,4,4...19 साल के बैटर ने बुमराह की हालत बिगाड़ी, रिवर्स स्कूप व रैम्प शॉट से उड़ाए होश! 4483 गेंदों बाद बूम-बूम के साथ हुआ ऐसा बर्ताव, VIDEO
जसप्रीत बुमराह के सामने सैम कोंस्टास

Story Highlights:

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह को पड़ी मार

IND vs AUS : सैम कोंस्टास ने बिगाड़ी लेंथ

IND vs AUS : एक ही ओवर में लगाए दो छक्के

IND vs AUS, Sam Konstas and Jasprit Bumrah : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद सभी फैंस की नजरें डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास पर थी. सैम ने मैदान में आते ही अपना बल्ला घुमाना शुरू किया और शानदार शॉट्स लगाए. उन्होंने अटैकिंग अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी सम्मान नहीं दिया और एक ही ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े तो बुमराह के सामने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अभी तक ऐसा पहली बार कोई कर सका.


बुमराह के साथ पहली बार हुआ ऐसा 


वहीं बुमराह के सामने उनके टेस्ट क्रिकेट करियर में 4483 गेंदों के बाद कोई बल्लेबाज सिक्स मार सका. इतना ही नहीं सैम ने दो छक्के जेड तो बुमराह के साथ पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टेस्ट मैच में उनकी गेंद पर दो छक्के लगे. जबकि अपने टेस्ट करियर में पहली बार उन्होंने टेस्ट मैच के एक ओवर में 16 या उससे अधिक रन दिए. 


सैम के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड 


हालांकि बुमराह की पिटाई करने के बाद भी सैम नहीं रुके और उन्होंने 52 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. जबकि इसके बाद रवीन्द्र जडेजा ने उनको अपना शिकार बना लिया. जिससे सैम 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 60 रन बनाकर चलते बने. इस तरह सैम ऑस्ट्रेलिया के लिए फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे बैटर बन गए. 

ये भी पढ़ें