पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पर्थ टेस्ट के दौरान तिरंगे का अपमान करने पर भारतीय टीम के फैन ग्रुप भारत आर्मी की जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने भारत आर्मी को खरी खोटी सुना दी. दरअसल पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान गावस्कर का ध्यान इस पर गया कि भारत आर्मी ने तिरंगे पर अपना नाम लिखा था, जिसे देख वो भड़क गए. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा-
मैं जानता हूं कि भारत में इसे स्वीकार नहीं किया जाता. मुझे नहीं लगता कि ये (फैन) वास्तव में भारतीय हैं. मुझे नहीं पता कि उनमें से कितनों के पास भारतीय पासपोर्ट है, इसलिए वे शायद भारतीय झंडे के मूल्य और महत्व को नहीं समझते हैं.
गावस्कर ने भारतीय टीम का सपोर्ट करने के लिए हर जगह पहुंचने वाले सपोर्टर ग्रुप की तारीफ की. उन्होंने उनसे बदलाव करने की अपील की और वादा किया है कि वो भी इसे पहनेंगे.
सभी भारतीय, जिनमें मैं भी शामिल हूं. भारतीय क्रिकेट टीम को उनके दिए जाने वाले सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हैं, चाहे वो कहीं भी हो. हम इसके लिए सच में बहुत आभारी हैं, लेकिन मैं उनसे अनुरोध करुंगा कि वे अपने ग्रुप का नाम भारतीय झंडे पर ना लिखें.
गावस्कर ने भारत आर्मी से अपना खुद का झंडा डिजाइन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा-
अपना खुद का एक नया झंडा डिजाइन करें. अगर आप अपना खुद का एक नया झंडा डिजाइन करते हैं तो मैं खुद इसे बहुत खुशी के साथ पहनूंगा.
राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की धारा दो के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज पर कुछ भी नहीं लिखा जा सकता. भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की फटकार के बाद भारत आर्मी एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले अगले टेस्ट के लिए अपने झंडे में कुछ बदलाव करने पर विचार कर सकती है.
ये भी पढ़ें: