आर अश्विन क्‍या चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स के लिए IPL 2025 खेलेंगे? गाबा टेस्‍ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले स्‍टार ने लिया बड़ा फैसला

आर अश्विन क्‍या चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स के लिए IPL 2025 खेलेंगे? गाबा टेस्‍ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले स्‍टार ने लिया बड़ा फैसला
आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया.

आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद उन्‍होंने बुधवार को अपने करियर को अलविदा कह दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद क्‍या आर अश्विन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं. इसे लेकर भी भारतीय दिग्‍गज ने साफ कर दिया है. चेन्‍नई ने  आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऑक्‍शन से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद चेन्‍नई ने उन पर बोली लगाई और उन्‍हें एक बार फिर अपने साथ जोड़ा था. अश्विन ने गाबा टेस्‍ट के बाद अपने क्‍लब क्रिकेट के करियर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया. 

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. इसके बाद उन्‍होंने अपने क्‍लब क्रिकेट के करियर को लेकर भी फैसला लिया. उन्‍होंने उसी वक्‍त साफ कर दिया कि वो क्‍लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्‍होंने अपने रिटायरमेंट ऐलान में कहा- 

मैं आपका ज़्यादा समय नहीं लूंगा. इंटरनेशनल स्तर पर सभी फॉर्मेट में एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में ये मेरा आखिरी दिन होगा. मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी कुछ दम बाकी है, लेकिन मैं क्लब स्तर के क्रिकेट में इसे उजागर करना और शायद दिखाना चाहूंगा, लेकिन ये आखिरी दिन होगा. 

अश्विन ने अपने शानदार सफर का हिस्‍सा रहे सभी कोचों का शुक्रिया अदा किया. उन्‍होंने विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे को खासतौर पर धन्‍यवाद कहा, जिन्‍होंने शानदार कैच लेकर उनके विकेट की संख्‍या बढ़ाई. 

अश्विन के करियर की बात करें तो उन्‍होंने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में रखा था. अपने 14 साल के करियर में उन्‍होंने 106 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया. उनके नाम टेस्‍ट में 537 विकेट है और छह सेंचरी, 14 हाफ सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए.  वनडे में उनके नाम 156 विकेट है. वहीं एक फिफ्टी समेत 707 रन बनाए. टी20 में उनके नाम 72 विकेट  है. वहीं 184 रन भी बनाए. 

ये भी पढ़ें-