नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक शतक लगाकर टीम इंडिया के सम्मान को बचा लिया. एक समय टीम इंडिया पर फॉलोऑन पर खतरा मंडरा रहा था. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल , रवींद्र जडेजा सब फ्लॉप रहे. ऐसे समय में नीतीश ने जिम्मेदारी संभाली और अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोक दिया. उनके शतक के दम पर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 474 रन पर ऑलआउट कर दिया था.
रेड्डी ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. जैसे ही उनका शतक पूरा हुआ, पूरा स्टेडियम खुशी के मारे झूम उठा. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक अलग ही जोश नजर आया. स्टेडियम में मौजूद रेड्डी के पिता काफी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू निकल गए. रेड्डी के शतक ने सिर्फ टीम इंडिया या उनके पिता की आंखों में नहीं लाए, बल्कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की आंखों में आंसू आ गए. कमेंट्री बॉक्स में इरफान पठान ने उन्हें संभाला.
कमेंट्री के दौरान शास्त्री का गला भी भर आया. उन्होंने कहा-
ये आंखों में आंसू वाला 100 है, सिर्फ पिताजी का नहीं, मेरे ख्याल से यहां मौजूद सभी दर्शकों की आंखों में भी आंसू होंगे.
ये कहते हुए शास्त्री की आंखें गीली हो गई. जिसके बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा-
- अर्जुन तेंदुलकर को गोवा ने दिया तगड़ा झटका, 171 रन की हाहाकारी जीत दिलाने के बाद टीम से किया बाहर
- विराट कोहली को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ टीम इंडिया के एक्शन को लेकर बड़ी अपडेट, मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ का चौंकाने वाला खुलासा
- IND vs AUS: मेलबर्न का मौसम भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के चौथे दिन कैसा रहेगा? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसको मिलेगी मदद, यहां जानिए लेटेस्ट वेदर अपडेट