रिकी पोंटिंग ने टेस्ट सीरीज में भारत के ऑस्ट्रेलिया से हारने का किया दावा, बोले- पिछले दो बार में तो...

रिकी पोंटिंग ने टेस्ट सीरीज में भारत के ऑस्ट्रेलिया से हारने का किया दावा, बोले- पिछले दो बार में तो...
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं.

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट की सीरीज नवंबर 2024 से शुरू होगी.

भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है.

रिकी पोंटिंग का कहना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 3-1 के अंतर से हार मिलेगी. रिकी पोंटिंग को लगता है कि पिछली दो सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खुद को साबित करना चाहेगा. भारत ने 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया से कोई सीरीज नहीं गंवाई है. उसने पिछले दो दौरों पर कंगारू टीम को 2018-19 में 2-1 और 2020-21 में भी इसी अंतर से मात दी थी. भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला इकलौता एशियाई देश है.

 

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा, 'यह टक्कर वाली सीरीज रहेगी और जैसा कि मैंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पिछली दो सीरीज में जो कुछ हुआ उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित करना है. हम फिर से पांच टेस्ट खेलेंगे जो कि इस सीरीज की एक और खास बात है. पांच टेस्ट को लेकर मुझे लगता है कि सभी उत्साहित हैं. पिछली दो बार में चार टेस्ट ही थे. और मुझे नहीं लगता कि अब ज्यादा ड्रॉ मैच होंगे. मैं निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया की जीत देखता हूं और मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी को मौका नहीं देता. सीरीज में एक ड्रॉ हो सकता है तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा.'

 

पोंटिंग बोले- स्मिथ ओपनिंग से हट सकते हैं

 

पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे लेकिन उन्हें नहीं लगता कि स्टीव स्मिथ आगे भी ओपनिंग करेंगे. इस बारे में उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के साथ एक सवाल हो सकता है कि क्या स्मिथ ओपनिंग करने के लिए सही शख्स हैं. मुझे बस यही सवाल दिखता है. लेकिन यह सब केवल कैमरन ग्रीन को टीम में लाने को लेकर है. इसलिए मैं वाक्य को सही कर देता हूं बात यह नहीं है कि स्मिथ ओपनिंग के लिए सही है लेकिन बात यह है कि क्या उन्हें लगता है कि यह उनके लिए सही जगह है. क्योंकि मुझे लगता है कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तब वे बदलाव करेंगे और किसी और को ऊपर ले जाएंगे.'

 

स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ओपन करना शुरू किया था. आखिरी टेस्ट सीरीज में उन्होंने चार पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस भूमिका में केवल 51 रन बनाए थे. स्मिथ के ऊपर जाने से ग्रीन के लिए जगह बन गई. उन्होंने इसी सीरीज में 238 रन बनाए थे.

 

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट करियर बचाने को खेला यह दांव, सूर्या-सरफराज खान के साथ खेलेंगे 115 साल पुराना टूर्नामेंट

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने इन्वेस्टमेंट फर्म में नौकरी के लिए छोड़ा क्रिकेट, कोहली को आउट कर बटोरी थी सुर्खियां
Paris Olympics 2024 में खेलों के साथ-साथ एथलीट्स ने मैरिज प्रपोजल के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड