भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया झेलना पड़ा. यह उसकी घर पर पहली बार इतनी शर्मनाक रही. भारतीय बल्लेबाज स्पिन की मददगार पिचों पर पूरी तरह से एक्सपोज हो गए. मुंबई में खेले गए आखिरी टेस्ट में उन्हें 147 रन का लक्ष्य मिला था और इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 121 रन पर ही ढेर हो गई. इस नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को सलाह दी है. उनका कहना है कि भारत को वॉर्म अप मैच खेलने से दूर नहीं भागना चाहिए. उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान इस तरह के मुकाबले खेलने चाहिए जिससे कि तैयारी ठीक होती है.
भारत ने टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के साथ होने वाले तीन दिन के अभ्यास मैच को रद्द कर दिया. इसकी जगह अभ्यास करने को चुना है. गावस्कर भारतीय टीम के इस फैसले से सहमत नहीं है. उन्होंने दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'मैं इस हार (न्यूजीलैंड) में ज्यादा कुछ नहीं देखता. लेकिन उन्होंने तीन दिन का वॉर्म अप मैच रद्द कर दिया. मेरा मानना है कि उन्हें वॉर्म अप मैच खेलना चाहिए. टेस्ट मैच के बीच में उनके वॉर्म अप मैच होने चाहिए. सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह भले ही जरूरी न हो लेकिन जूनियर खिलाड़ी जो पहले कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए उन्हें खिलाना चाहिए. यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल इन सब युवाओं को खिलाना चाहिए. फिर चाहे ऑस्ट्रेलिया ए टीम हो या क्वींसलैंड जैसी स्टेट टीम. जूनियर्स को ऑस्ट्रेलियाई पिचों के उछाल का आदी होने का मौका देना चाहिए.'
गावस्कर बोले- जितना हो सके उतना अभ्यास करो
बीसीसीआई ने हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा है. लेकिन उस टीम से बल्लेबाजों में अभिमन्यु ईश्वरन ही ऐसे होंगे जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि अब केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी जल्दी भेजा जा रहा है जिससे कि वे दूसरे इंडिया ए टेस्ट में खेल सकें. ये दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
गावस्कर ने आगे कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों को जितना हो सके उतना अभ्यास करना चाहिए. थ्रोडाउन का सामना करने में भी मेरिट होनी चाहिए. लेकिन नियमित गेंदबाजी को खेलना बेहतर रहता है. तेज गेंदबाजों का सामना करो. बुमराह को मत खेलो, वह आपको मार देगा. बाकी बॉलर्स से 22 गज की जगह 20 गज से बॉलिंग करने को कहो और उनका सामना करो. इससे गेंद तेजी से बल्ले पर आती है और आपको इसे खेलने की आदत होती है.'
- मेरा डिफेंस से भरोसा... न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप होने वाले रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयान
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यंग खिलाड़ियों के भरोसे टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्पेशल 'क्लास' भी शुरू, रोहित शर्मा बोले- सीनियर्स रन नहीं बना रहे, वो तो भयभीत...