ट्रेविस हेड के बारे में सोच-सोचकर कांप गई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की रूह, टीम इंडिया का भी सिरदर्द खत्‍म, गाबा टेस्‍ट पहले जानें बड़ी बात

ट्रेविस हेड के बारे में सोच-सोचकर कांप गई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की रूह, टीम इंडिया का भी सिरदर्द खत्‍म, गाबा टेस्‍ट पहले जानें बड़ी बात
ट्रेविस हेड

Highlights:

ट्रेविस हेड टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द है

एडिलेड टेस्‍ट में उन्‍होंने बड़ी पारी खेली थी.

गाबा में हेड खेल चुके हैं पांच टेस्‍ट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ब्रिस्‍बेन में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्‍ट में आमने सामने होगी. पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से  बराबर है. भारत ने पहला टेस्‍ट 295 रन से अपने नाम किया था. दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 10 विकेट से गंवा दिया. टीम इंडिया की हार ट्रेविस हेड ने लिख दी थी. उन्‍होंने पिंक बॉल टेस्‍ट में 140 रन की पारी खेली थी. वो टीम इंडिया का सिरदर्द बन गए हैं, मगर गाबा में टीम इंडिया का सिरदर्द एक तरह से खत्‍म हो गया है. गाबा में ट्रेविस हेड के बारे मे सोच- सोचकर तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की भी रूह कांप गई होगी. 

हेड टीम इंडिया का वो सिरदर्द हैं, जिसका टीम को अभी तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है. हेड ने भारत के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं, फिर चाहे वो रेड बॉल क्रिकेट हो या व्‍हाइट बॉल क्रिकेट. पर्थ टेस्‍ट में भी उन्‍होंने 89 रन बनाए थे. हेड अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं, मगर गाबा में पिछले तीन पारियों में हेड के साथ जो हुआ, उसे देखकर तो टीम इंडिया की बजाय ऑस्‍ट्रेलिया का सिरदर्द बढ़ जाएगा. 

गाबा में हेड का प्रदर्शन

गाबा में हेड ने कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 50.28 की औसत से कुल 352 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. इस मैदान पर वो इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेल चुके हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ गाबा में उनके बल्‍ले से 152 रन की पारी निकली थी. जबकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ 92 और 84 रन की पारी खेली थी, मगर इस मैदान पर उनकी पिछली तीन पारियां ऑस्‍ट्रेलिया की टेंशन बढ़ाने वाली रही.

पिछली तीन पारियों में गोल्‍डन डक

गाबा में हेड अपनी पिछली तीन पारियों में जीरो पर आउट हुए. इतना ही नहीं, वो तीनों बार पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2022 में वो सीरीज के पहले टेस्‍ट में वो कगिसो रबाडा की गेंद पर गोल्‍डन डक हो गए थे. जबकि इसी साल जनवरी में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्‍ट की दोनों पारियों में गोल्‍डन डक हुए. पहली पारी में केमार रोच और दूसरी पारी में शमार जोसेफ ने उन्‍हें गोल्‍डन डक किया. ऐसे में भारत के खिलाफ गाबा टेस्‍ट से पहले हेड का ये आंकड़ा ऑस्‍ट्रेलिया के लिए काफी डराने वाला है.  

ये भी पढ़ें-