Virat Kohli : पर्थ टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की जीत के रास्ते में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड रोड़ा बनकर टिके हुए थे. हेड ने भारतीय गेदबाजों का सिरदर्द बढ़ा दिया था और वह 89 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही उनका शिकार किया. इस दौरान विराट कोहली ने हेड की तरफ जोशीले अंदाज में सेलिब्रेशन किया और उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
जीत से सिर्फ दो विकेट दूर टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100 रन नाबाद) के दमपर ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के पहले सेशन के अंत तक 227 रन आठ विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. जिससे टीम इंडिया पर्थ के मैदान में ऐतिहासिक पहली जीत से जहां सिर्फ दो विकेट दूर थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 307 रन और बनाने थे.
ये भी पढ़ें: