Virat Kohli : ट्रेविस हेड के आउट होते ही विराट कोहली का दिखा एंग्रीमैन अवतार, गुस्से से भरे सेलिब्रेशन का Video पूरी दुनिया में वायरल

Virat Kohli : ट्रेविस हेड के आउट होते ही विराट कोहली का दिखा एंग्रीमैन अवतार, गुस्से से भरे सेलिब्रेशन का Video पूरी दुनिया में वायरल
ट्रेविस हेड का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli Celebration : विराट कोहली का जश्न हुआ वायरल

Virat Kohli Celebration : जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को भेजा पवेलियन

Virat Kohli Celebration : जीत से सिर्फ दो विकेट दूर भारत

Virat Kohli : पर्थ टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की जीत के रास्ते में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड रोड़ा बनकर टिके हुए थे. हेड ने भारतीय गेदबाजों का सिरदर्द बढ़ा दिया था और वह 89 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही उनका शिकार किया. इस दौरान विराट कोहली ने हेड की तरफ जोशीले अंदाज में सेलिब्रेशन किया और उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


बुमराह ने हेड को भेजा पवेलियन


दरअसल, 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 17 रन में चार विकेट गिर चुके थे. तभी इसके बाद ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाला और गिरते विकेटों के बीच वह अकेले टिके हुए थे. पारी के 39वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए. उनकी पांचवीं बाहर जाती गेंद ने हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में गेंद समा गई. जिससे हेड चलते बने तो इस दौरान विराट कोहली ने हेड की तरफ देखकर चिल्लाते हुए धांसू अंदाज में सेलिब्रेशन किया. उनका ये जश्न फैंस की काफी रास आ  रहा है. 


जीत से सिर्फ दो विकेट दूर टीम इंडिया 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100 रन नाबाद) के दमपर ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के पहले सेशन के अंत तक 227 रन आठ विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. जिससे टीम इंडिया पर्थ के मैदान में ऐतिहासिक पहली जीत से जहां सिर्फ दो विकेट दूर थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 307 रन और बनाने थे. 

ये भी पढ़ें: 

'जब मैं बॉलिंग या बैटिंग करता हूं तो CSK के फैंस जश्‍न नहीं मनाते', चेन्‍नई में वापसी पर आर अश्विन का पहला रिएक्‍शन, IPL ऑक्‍शन में बोली की जंग ने दिलाई 2011 की याद