भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया.दूसरा और तीसरा सेशन बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया. इसके बावजूद गाबा टेस्ट में भारतीय स्टार विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. गाबा में कदम रखते ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. इसी के साथ उनके नाम दुनिया का सबसे धांसू रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
गाबा में सभी की नजरें कोहली पर टिकी हैं. पर्थ टेस्ट में सेंचुरी ठोकने वाले कोहली एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप रहे. वो दोनों पारियों में सात और 11 रन ही बना पाए थे. हालांकि गाबा में बैटिंग करने से पहले ही कोहली ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गाबा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का तीनों फॉर्मेट में 100वां इंटरनेशनल मैच है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल मैचों का शतक लगाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 इंटरनेशनल मैच खेले.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 110
- विराट कोहली (भारत)- 100
- डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)- 97
- एमएस धोनी (भारत)- 91
- विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 88
कोहली को एक शतक की जरूरत
विराट कोहली की नजर भी दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फॉर्म में वापसी करने पर है. अगर वो तीसरे टेस्ट में शतक ठोक देते हैं तो वो सुनील गावकर के बाद सभी बड़े पांच ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में पांच टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. वो गावस्कर और इंग्लैंड के एलिस्टेर कुक के बाद इस उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज होंगे.
इससे पहले शनिवार को टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण पहले दिन का खेल समाप्त किए जाने तक 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें :-