Exclusive: हर विकेट के साथ ताली बजा रही थीं आकाश दीप की मां, इंग्लैंड में कमाल के बाद भी हैं दुखी, कहा- मेरे साथ भगवान...

Exclusive: हर विकेट के साथ ताली बजा रही थीं आकाश दीप की मां, इंग्लैंड में कमाल के बाद भी हैं दुखी, कहा- मेरे साथ भगवान...
मैच से पहले अपनी मां के साथ आकाश दीप

Story Highlights:

आकाश दीप की मां बेटे के प्रदर्शन से बेहद ज्यादा खुश हैं

आकाश दीप की मां ने कहा कि खुशी के साथ मुझे दुख भी है

IND VS ENG: आकाश दीप ने इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. इस खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया और भारत को 58 साल बाद एजबेस्टन के मैदान पर जीत दिलाई. लेकिन इस गेंदबाज का सफर बेहद मुश्किल रहा है. पूरे मैच में 10 विकेट लेने के बाद आकाश दीप ने इसे अपनी बहन के नाम किया जो कैंसर से जूझ रही हैं. आकाश दीप के गांव में जश्न मन रहा है लेकिन उनकी मां खुश होने के साथ निराश भी हैं. 

आकाश रोज फोन करता है बहन का हाल लेने के लिए, एक तरफ खुशी का माहौल है एक तरफ दुख है, मेरे साथ भगवान क्या कर रहे हैं. 2015 में छोटी लड़की को बच्चा हुआ शाम को बड़ा बेटा मेरा खत्म हो गया. भगवान मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं. किस जन्म का कसूर है. खुशी देते हैं साथ में गम भी दे देते हैं. आकाश की अभी शादी नहीं हुई है और वो बहनों को बहुत मानता है.

मैच के बाद आकाश ने किया बहन को याद

आकाश दीप ने ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह बात किसी को बताई नहीं. सबसे छुपाकर रखी थी. वह यह कहते हुए भावुक हो गए और उनका गला रुंध गया. आकाश ने कहा, 'मेरी बहन कैंसर से लड़ रही है. अब वह ठीक है और स्थिर है लेकिन पिछले दो महीने में उसने काफी कुछ सहा है. मेरे खेल को देखकर वह सबसे ज्यादा खुश होगी. मैं इस मैच और जीत को मेरी बहन को समर्पित करता हूं. बहन यह तुम्हारे लिए परफॉर्मेंस है. मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, तुम्हारा ही चेहरा सामने आ रहा था.' 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप पर काफी ज्यादा दबाव था. लेकिन आकाश दीप ने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि अब उनपर पूरी टीम आंख बंद कर भरोसा कर सकती है. पहली पारी में आकाश दीप ने कमाल का प्रदर्शन किया. 20 ओवरों में उ्होंने 4.40 की इकॉनमी से कुल 4 विकेट लिए. वहीं उन्होंने 88 रन लुटाए. जबकि असली कमाल दूसरी पारी में हुआ जब इस गेंदबाज ने अकेले 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. दूसरी पारी में आकाश ने 21.2 ओवरों में 99 रन दिए और 6 विकेट लिए. आकाश ने पूरे मैच में 10 विकेट लिए.