भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कोच मैक्कलम ने कप्तान बेन स्टोक्स के ब्लंडर को स्वीकारा, कहा - पांचों दिन हम सिर्फ पीछे भागते रहे और...

भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कोच मैक्कलम ने कप्तान बेन स्टोक्स के ब्लंडर को स्वीकारा, कहा - पांचों दिन हम सिर्फ पीछे भागते रहे और...
इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत ने पहली बार जीता एजबेस्टन

IND vs ENG : इंग्लैंड को मिली 336 रनों की बुरी हार

IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एजबेस्टन के मैदान में 336 रनों से बुरी तरह हराया. इसके चलते पहली बार टीम इंडिया ने जहां एजबेस्टन में टेस्ट जीत का तिरंगा लहराया. वहीं भारत के घर से बाहर रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत भी बनी. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने कप्तान बेन स्टोक्स के उस ब्लंडर को कहीं न कहीं स्वीकार कर ही लिया, जो उन्होंने टॉस जीतने के बाद किया था. 

कप्तान बेन स्टोक्स के इसी फैसले और इंग्लैंड की हार पर उनके कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा, 

मेरे हिसाब से जैसे-जैसे ये मैच आगे बढ़ा तो ह्मेंतोस के दौरान लिए गए फैसले की याद आती रही. हमारे अंदर सवाल उठने लगा कि क्या हमने वहां पर कोई मौका गंवा दिया था. अब लगता है कि शायद वो बात सही है. हमें उम्मीद नहीं थी कि विकेट इतना अच्छा होगा और इसलिए शायद हम थोड़ा गलत हो गए. हमने टॉस जीतकर उनके 200 के करीब पांच विकेट गिरा दिए थे. लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि सामने वाली टीम 587 रन बना देगी. उसके बाद फिर हम पांचों दिन भागे जरूर लेकिन दूसरे नंबर पर रहे. मेरे हिसाब ने भारत से हमसे काफी बेहतर क्रिकेट खेली.  


टीम इंडिया ने एजबेस्टन में दर्ज की पहली जीत 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 तो दूसरी पारी में 161 रन की बेजोड़ पारियां खेली. जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में एजबेस्टन के मैदान पर 271 रन ही बना सकी और उसे 336 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत की ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजबेस्टन के मैदान में पहली टेस्ट जीत है. उसके लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट हॉल आकाश दीप ने लिया और सिराज ने दोनों पारी मिलाकर सात विकेट अपने नाम किये.

ये भी पढ़ें :-