IND VS ENG: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से गुहार लगाई है. तिवारी ने कहा कि उन्हें विराट कोहली की कॉपी करना बंद करना होगा और भाषा पर भी लगाम लगानी होगी. इसके अलावा गिल को ये भी देखना होगा कि वो विरोधी टीम के क्रिकेटरों की इज्जत करें. तिवारी ने कहा कि, वो पिछले कप्तानों की कॉपी कर रहे हैं. ऐसे में इसका असर उनकी बैटिंग पर पड़ रहा है.
तिवारी ने आगे कहा कि, जब से वो आईपीएल में कप्तान बने हैं तब से मैं देख रहा हूं कि वो काफी ज्यादा आक्रामक हो चुके हैं. वो अंपायरों से बहस करते हैं. ये पुराने वाले गिल नहीं है. उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना और न ही उन्हें आक्रामक होने की जरूरत है. उनका जो स्टाइल है, उन्हें वही फॉलो करना होगा. इसका मतलब ये नहीं कि आप मैदान पर लगातार बातचीत कर रहे हो. आक्रामक तब होना ठीक होता है जब आपकी टीम जीतती है. भारतीय टीम सीरीज में लीड ले सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मैं गिल की भाषा से खुश नहीं हूं
तिवारी ने आगे कहा कि, स्टम्प्स माइक ने काफी कुछ कैद किया. ऐसे में मैं गिल की भाषा से खुश नहीं हूं. आप भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. मुझे लगता है कि ये एक ट्रेंड बन चुका है. पिछले जो कप्तान थे वो गुस्सा करते थे लेकिन सबकुछ कंट्रोल में रहता था. अगर आप ऐसा करेंगे तो भविष्य के कप्तान आपकी कॉपी करेंगे.