IND VS ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है. टीम इंडिया बैकफुट पर है क्योंकि फिलहाल गिल एंड कंपनी सीरीज में 1-2 से पीछे है. पिछले टेस्ट में भारतीय टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. इस बीच टीम इंडिया के लिए और ज्यादा टेंशन पैदा हो गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल है.
मोहम्मद सिराज ने दिया जवाब
इस बीच मैच से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहुंचे. सिराज से जब प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव और टीम इंडिया के बॉलिंग कॉम्बिनेशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया. इस बीच जब उनसे ये पूछा गया कि क्या कुलदीप यादव को मैनचेस्टर टेस्ट में खिलाया जा सकता है. इसपर सिराज ने कहा कि, सच कहूं तो मैं अभी ट्रेनिंग से आया हूं. मुझे कॉम्बिनेशन के बारे में ज्यादा पता नहीं है. जब हम मैदान पर उतरेंगे तब पता चलेगा. लेकिन जो भी होगा वो मैच के लिए बेस्ट होगा.
बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट
मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि वो अगला टेस्ट खेलेंगे. बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट खेलने हैं. इनमें से दो वे लीड्स और लॉर्ड्स के जरिए खेल चुके हैं. चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर असमंजस था. हालांकि कहा जा रहा था कि अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी की चोट के बाद बुमराह को प्लेइंग इलेवन में लिया जाएगा. सिराज ने इस पर मुहर लगा दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जस्सी भाई तो खेलेंगे. मुझे तो अभी तक यही पता है. लेकिन जैसे कि कॉम्बिनेशन लगातार बदले हैं तो हमें थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है.'