'टेस्‍ट क्रिकेट को इंजेक्‍शन की जरूरत है', इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने शुभमन गिल और जैक क्रॉली की लड़ाई को बताया मजेदार, बोले- जब गुस्‍सा भड़कता तो...

 'टेस्‍ट क्रिकेट को इंजेक्‍शन की जरूरत है', इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने शुभमन गिल और जैक क्रॉली की लड़ाई को बताया मजेदार, बोले- जब गुस्‍सा भड़कता तो...
शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच बहस

Story Highlights:

केविन पीटरसन ने गिल और क्रॉली की लड़ाई को मजेदार बताया.

तीसरे दिन के आखिरी ओवर में गिल और क्रॉली की लड़ाई हुई थी.

IND vs ENG: 'मैं टीम इंडिया में होता तो...', रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की समय खराब करने की हरकतों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- लाइन क्रॉस...

गिल और क्रॉली के बीच हुए घमासान की हर तरफ चर्चा हो रही है. अब इस मामले पर पीटरसन ने सभी बहसों को दरकिनार करते हुए कहा है कि उंगली उठाना और थोड़ी आक्रामकता टेस्ट क्रिकेट के शानदार दिनों का सबसे अच्छा तरीका है. पीटरसन ने रविवार को ट्वीट किया- 

टेस्ट क्रिकेट को एक इंजेक्‍शन की जरूरत है. उंगली उठाना और थोड़ी आक्रामकता, एक एक्शन से भरपूर दिन और कल के लिए एकदम सही तरीका है. जब गुस्सा भड़कता है और हरकतें पीक पर होती हैं तो यह मनोरंजक होता है और मुझे यह बहुत पसंद है.

क्रॉली के समय बर्बाद करने के कारण भारतीय टीम एक ओवर ही फेंक पाई. तीसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं. इससे पहले दोनों टीमों ने पहली पारी में एक बराबर 387 रन बनाए थे. इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक ने भी इस मामले पर कहा कि सीरीज को इस पल की जरूरत थी. उन्‍होंने कहा-

सभी बहुत दोस्ताना रहे, लेकिन पांच मैचों की सीरीज में ऐसा हमेशा होता है. एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेलने के बाद ऐसे कुछ छोटे-छोटे पल आते हैं.

ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, विव रिचर्ड्स और धोनी का रिकॉर्ड टूटा