भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट जीता. ऑलराउंड खेल के दम पर टीम इंडिया ने पहली बार इस मैदान पर टेस्ट में कामयाबी हासिल की. 1967 से भारत यहां खेल रहा है लेकिन कभी जीत नहीं सका. लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में यह सूखा समाप्त हुआ. इंग्लैंड को 336 रन से हराने के बाद उन्होंने मैच से पहले यहां पर भारत के रिकॉर्ड को लेकर ताना मारने वाले ब्रिटिश पत्रकार की मौज ले ली. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस पत्रकार को याद किया जिसके बाद ठहाके लगे. भारत को इस टेस्ट से पहले एजबेस्टन में आठ में से सात मैचों में हार मिली थी.
एजबेस्टन टेस्ट के आगाज से पहले एक ब्रिटिश पत्रकार ने मजाक उड़ाने के अंदाज में शुभमन गिल से पूछा था कि भारत यहां पर कभी जीत नहीं सका है. तब भारतीय कप्तान ने सधा हुआ जवाब दिया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि पहले क्या हुआ था. अभी जो टीम इंडिया है वह सबसे अच्छी है.
शुभमन गिल ने मजाक उड़ाने वाले पत्रकार के लिए क्या कहा
अब मेजबान को हराने के बाद शुभमन को जब उस सवाल की याद दिलाई गई तो उन्होंने कहा,
मैंने अपने पसंदीदा पत्रकार को यहां देख नहीं पा रहा हूं. कहां है वह. मैं वास्तव में उससे मिलना चाहता हूं. मैं टेस्ट से पहले कह दिया था कि मैं आंकड़ों में भरोसा नहीं करता हूं. 50-60 साल के अंतर में यहां कई भारतीय टीमें आई हैं. लेकिन दो यह टीम है वह बेस्ट है. हमारे पास उनको हराने की क्षमता है. अगर हम सही फैसले लेते रहे, उन्हें लागू करते रहे हैं और खेलते रहे तो यह सीरीज सबको याद रहेगी.
भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 271 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से आकाश दीप ने छह विकेट लिए. वहीं शुभमन ने कप्तानी के साथ ही बैटिंग से भी कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और 269 रन की पारी खेली. दूसरी पारी में शतक लगाया और 161 रन बनाए.